अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान सामने बैठे थे और उन्हें यूं जमकर खरी-खोटी सुनाई
01-Jul-2022 4:07 PM
इमरान ख़ान सामने बैठे थे और उन्हें यूं जमकर खरी-खोटी सुनाई

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में है. इमरान ख़ान सामने कुर्सी पर बैठे हुए हैं और मंच से एक पूर्व सांसद और पूर्व सैन्य अधिकारी अयाज़ आमिर उनकी तीखी आलोचना कर रहे हैं. इमरान ख़ान मुस्कुरा रहे हैं और कई बार उस आलोचना से सहमति भी जता रहे हैं.

ये वीडियो इस्लामाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित एक सेमिनार का है.

अयाज़ आमिर इमरान ख़ान के सामने कह रहे हैं, "जो खिलवाड़ पाकिस्तान में हो चुका है, ख़ान साहब उसमें आपका भी ख़ास योगदान है."

इस पर इमरान ख़ान मुस्कान देते नज़र आ रहे हैं.

अयाज़ आमिर ने कहा, "हमें बताया गया था, ऐसा कप्तान है...क्रिकेट टीम में ये कर दिया...आपने तो देश को प्रॉपर्टी डीलरों के हवाले कर दिया था. ये जो आपने यहाँ पर फ़ोटो लगाई हैं, अलामा इक़बाल और क़ायद-ए-आज़म की इसके बदले दो प्रॉपर्टी डीलरों की तस्वीरें लगा दें तो बेहतर होता."

इमरान ख़ान ने प्रधानमंत्री रहते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद तीन साल के लिए और बढ़ा दिया था.

इस पर इमरान ख़ान के सामने तंज़ करते हुए अयाज़ आमिर ने कहा, ''ये एक्सटेंशन का शौक जो है, ये आपमें कहाँ से पैदा हुआ? हम किसी फैन्स क्लब के मेंबर नहीं हैं. जवानी में हुआ करते थे लेकिन अब नहीं हैं. हम तो समझ रहे थे कि जब आप आएंगे तो कम से कम इतना तो करेंगे तो तीन साल कार्यकाल तीन साल का ही रहेगा. कहा गया कि उनके साथ आपके अच्छे रिश्ते हैं. सरकार को स्टैंड लेना चाहिए था और कोर्ट में जवाब देना चाहिए था.''

अयाज़ आमीर ने कहा, ''जनाबे आला आपने कार्यकाल बढ़ाने को क़ानून बना दिया है. अब कोई आएगा तो छह साल से कम नहीं रहेगा. जिस तरीक़े से आपने प्रॉपर्टी डिलरों को प्रोत्साहित किया है, उससे पाकिस्तान की ज़मीन ख़त्म हो जाएगी लेकिन मुनाफ़ा कमाने वालों का पेट नहीं भरेगा. आपको ठोस बातें करनी चाहिए. हवाओं में बात करना बंद करें.''

पाकिस्तान में इसी साल विश्वास मत हासिल न कर पाने की वजह से इमरान ख़ान की सरकार गिर गई थी. इसके बाद पीएमएल-एन नेता और अन्य पार्टियों ने मिलकर गठबंधन सरकार बनाई और शहबाज़ शरीफ़ पीएम बने.

इमरान ख़ान की पीएम की कुर्सी जाने के पीछे पाकिस्तान के सेना प्रमुख क़मर जावेद बाजवा की नाराज़गी को मुख्य कारण माना जाता है. अब इमरान ख़ान भी सेना को निशाने पर लेते रहते हैं. (bbc.com)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news