कारोबार

श्री नारायणा हॉस्पिटल में स्पाइनल तथा ऑर्थोप्लास्टी कॉन्फ्रेंस, होंगे 50 ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन नि:शुल्क
01-Jul-2022 4:27 PM
श्री नारायणा हॉस्पिटल में स्पाइनल तथा ऑर्थोप्लास्टी कॉन्फ्रेंस, होंगे 50 ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन नि:शुल्क

रायपुर, 1 जुलाई। ऑर्थोपेडिक के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन मध्य भारत में अब तक की सबसे बड़ी एवं अनूठी पहल का शुभारंभ, 1 जुलाई 2022 को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल में होने जा रहा है, जिसमें 50 जरूरतमंद मरीजों के  आर्थोपेडिक, स्पाइन तथा ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आपरेशन पूर्णतया निशुल्क होंगे।

उनका रहना खाना-पीना और मेडिसिन आदि सभी सुविधाएंँ पूर्णत: निशुल्क होंगी, जो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए एक अनूठी उपलब्धि होगी, जिसमें देश के जाने माने एवं विख्यात ऑर्थोपेडिक स्पाइन एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन अपनी सेवाएं देने उपस्थित होंगे,इस आयोजन का शुभारंभ हमारे प्रांत के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा होगा, इसके साथ ही इसी दिन यहाँ पर 1,2 एवं 3 जुलाई को मध्य भारत की सबसे बड़ी स्पाइन एवं ऑर्थोप्लास्टी कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ भी होने जा रहा है जिसमें उपस्थित सर्जन 1 एवं 2 जुलाई की विशेष ओपीडी में निशुल्क परामर्श एवं सर्जरी हेतु अपनी सेवाएं देंगे।

इस निशुल्क ऑर्थोपेडिक कैंप में,टोटल नी रिप्लेसमेंट, टोटल हिप रिप्लेसमेंट, शोल्डर रिप्लेसमेंट सर्जरी, नी एवं शोल्डर आर्थ्रोस्कॉपी, एसीएल रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी, स्पाइनल सर्जरी, ज्वाइन्ट फ्यूशन, एंकल रिपेयर एवं सभी प्रकार के फ्रेक्चरों की सर्जरी तथा बच्चों एवं किशोरों में हड्डियों से संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन जैसे जटिल स्कोलियोसिस एवं रीढ़ की हड्डी के विकार, नए या पुराने फैक्चर, हड्डियों के कैंसर ( ओस्टियोसारकोमा), जन्मजात एवं वंशानुगत हड्डी रोगों के विकारों की सर्जरी, हिपका डिस्प्लेशिया, फुट क्लब एवं सेरेब्रल पाल्सीआदि के ऑपरेशन पूर्णता निशुल्क होंगे।

श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वय डॉ सुनील खेमका एवं डॉ मेघा खेमका ने बताया कि शासन द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ हमारे प्रांत के आम जनों को मिल रहा है,इसी तारतम्य में श्री नारायणा हॉस्पिटलअपने 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ में पहली बार 50 निशुल्क ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन करने जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news