अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में सैन्य जनरलों को ‘प्रोपर्टी डीलर’ बताने वाले पत्रकार पर हमला
02-Jul-2022 8:08 PM
पाकिस्तान में सैन्य जनरलों को ‘प्रोपर्टी डीलर’ बताने वाले पत्रकार पर हमला

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, दो जुलाई। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक अयाज आमिर पर शुक्रवार रात लाहौर में नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। यह घटना तब हुई है जब एक दिन पहले उन्होंने पाकिस्तान के सैन्य जनरलों को ‘‘प्रोपर्टी डीलर’’ बताया था।

आमिर (73) ‘दुनिया न्यूज’ पर अपने टीवी कार्यक्रम के प्रसारण के बाद घर लौट रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका। उन्होंने दावा किया कि उन्हें कार से बाहर खींचा गया और उनसे मारपीट की गयी। हमलावरों ने उनके चालक से भी मारपीट की।

आमिर के चेहरे पर खरोंचे आयी हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि नकाबपोश बदमाशों ने न केवल ‘‘उन पर हमला किया और उनके कपड़े फाड़े, बल्कि वे उनका मोबाइल फोन और पर्स भी ले गए। भीड़भाड़ वाली सड़क पर लोगों के इकट्ठा होने के बाद वे (हमलावर) भाग गए।’’

सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में पत्रकार को एक कार में बैठे हुए देखा जा सकता है और उनकी कमीज भी फटी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है और मेरा किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ। जिन्होंने भी मुझ पर हमला किया, उन्होंने मेरी उम्र का भी ख्याल नहीं रखा। मेरा कसूर बस इतना था कि मैंने सच बोला और मैं सच बोलता रहूंगा।’’

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को ‘सत्ता परिवर्तन और पाकिस्तान पर उसका प्रभाव’ विषय पर इस्लामाबाद में एक संगोष्ठी में आमिर ने शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान पर पाकिस्तान की राजनीति में उसकी भूमिका को लेकर निशाना साधा था। संगोष्ठी में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हुए थे।

उन्होंने सैन्य जनरलों को ‘‘प्रोपर्टी डीलर’’ बताया था और मोहम्मद अली जिन्ना एवं आलम इकबाल की तस्वीरें हटाकर उनकी जगह ‘‘प्रोपर्टी डीलर्स’’ की तस्वीरें लगाने का सुझाव दिया था।

आमिर के भाषण के कुछ अंश सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गए थे।

इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आमिर पर हमले की निंदा की और पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज को उच्च स्तरीय जांच कराने का आदेश दिया।

पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज ने वरिष्ठ पत्रकार पर हमले को लेकर पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘‘मैं लाहौर में वरिष्ठ पत्रकार अयाज आमिर के खिलाफ हिंसा की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं।’’

पत्रकारों, वकील संघों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस हमले की निंदा की है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news