कारोबार

मैक सॉलिटेयर में जून सत्र का समापन समारोह
03-Jul-2022 12:41 PM
मैक सॉलिटेयर में जून सत्र का समापन समारोह

रायपुर, 3 जुलाई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में आज मैक सॉलिटेयर ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम के जून सत्र का समापन समारोह का आयोजन किया गया।

मैक सॉलिटेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गृहणियों एवं युवतियों में रोजगारोन्मुखी विकास से परिचित कराने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए किया जाता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शताब्दी सुबोध पाण्डेय जी (राष्ट्रीय महिला प्रमुख सहकार भारती)मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मैक बैंड एवं मैक सॉलिटेयर के स्टूडेंट्स के द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति से हुई। इसके पश्चात मैक सॉलिटेयर की स्टूडेंट द्वारा गुरु वंदना कथक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

 समापन कार्यक्रम के क्रम में मैक सॉलिटेयर के ही स्टूडेंट्स ने ग्रुप डांस की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैक सॉलिटेयर में शामिल सभी प्रतिभागियों ने यहाँ से सीखकर स्वयं का व्यवसाय शुरू किया यह क़ाबिले तारीफ़ है।

रचनात्मक बनने की प्रक्रिया में मैक सॉलिटेयर अहम भूमिका निभाता है।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित श्रीमती शताब्दी सुबोध पाण्डेय जी ने कहा कि हमारे जीवन का हर एक क्षण समाज के लिए समर्पित होना चाहिए।

हम समाज को क्या दे सकते हैं यह समझना बहुत आवश्यक है। सॉलिटेयर में जो कुछ भी सीख रहे हैं उसका उचित उपयोग यहाँ के विद्यार्थी किस ओर कर रहे हैं यह मायने रखता है।

कार्यक्रम के अगले क्रम में मैक सॉलिटेयर के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मैक सॉलिटेयर के ट्रेनर्स भी मौजूद रहे।

जिसमें आर्ट एंड क्राफ़्ट के लिए मिस निबेदिता पंडा, सेल्फ़ डिफेंस के लिए मिस लीना यादव, श्री रूपेंद्र, मिस मधुरानी, डाइट एंड न्यूट्रीशन के लिए डॉ. विवेक भारती,  कुकिंग के लिए श्री लोकेश गुप्ता,  जुम्बा एंड डांस के लिए श्री अजय जगत, यूजेज़ ऑफ सोशल मीडिया के लिए श्री वैभव सूर्यवंशी एवं योग प्रशिक्षण के लिए मिस शुभि सारडा एवं मिस कीर्ति साहू आदि ट्रेनर्स को कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

  ग्रीष्मकालीन अवकाश में गृहणियों एवं युवतियों के व्यक्तित्व को निखारने में मैक सॉलिटेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम अहम भूमिका निभाता है। मैक सॉलिटेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महिलाओं एवं युवतियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

इसके अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति के पहले प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गई जिसके परिणाम इस प्रकार हैं-

कुकिंग कॉम्पिटिशन - प्रथम -रेखा सचदेव

द्वितीय- नीतू चांडक

हेयरस्टाइल कॉम्पिटिशन- प्रथम- पूजा शुक्ला

द्वितीय- नैना कारानी

डांस कॉम्पिटिशन(सोलो) प्रथम- पूजा शुक्ला

द्वितीय- कौशल सोनी एवं नेहा शर्मा

ग्रुप डांस- प्रथम- वनश्री एंड ग्रुप

द्वितीय- लक्ष्मी एंड ग्रुप एवं  इंडियन फोक ग्रुप

मैक बैस्ट (मॉर्निंग बैच)-कुमकुम कुकरेजा एवं हेमलता शर्मा

मैक बैस्ट (इवनिंग बैच)- सुमन ओझा एवं रौशनी श्रीवास्तव

मैक प्रशिक्षण कार्यक्रम इंचार्ज मिस अनुराधा दीवान, एवं कोऑर्डिनेटरमिस स्नेहल रहंटगांवकर, मिस अंजली शर्मा के द्वारा निर्देशित किया गया।

संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news