कारोबार

नवा रायपुर अटल नगर में दिल्ली पब्लिक स्कूल का शुभारंभ, सुविधाएं देखें, पूरे विश्वास के साथ बच्चों को भेजें-भाटिया
04-Jul-2022 1:10 PM
नवा रायपुर अटल नगर में दिल्ली पब्लिक स्कूल का शुभारंभ, सुविधाएं देखें, पूरे विश्वास के साथ बच्चों को भेजें-भाटिया

रायपुर, 4 जुलाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर न सिर्फ राजधानी रायपुर का बल्कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान बन चुका है। अपनी उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और संसाधनों के कारण दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर हमेशा ही राजधानी के अभिभावकों के लिए पहली पसंद बना रहा। इसी बात को ध्यान में रखकर शिक्षांतर नॉलेज फाउंडेशन ने नवा रायपुर अटल नगर में एक नई दिल्ली पब्लिक स्कूल की शुरुआत की है।

वैदिक मंत्रोच्चार पारंपरिक पूजा और हवन के साथ आज 30 जून को दिल्ली पब्लिक स्कूल नया रायपुर  प्रारंभ हो गया है।दिल्ली पब्लिक स्कूल की लोकप्रियता और अभिभावकों की अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर डीपीएस नवा रायपुर की शुरुवात की गई है। आज दिनांक 30 जून से इसकी औपचारिक शुरुआत के साथ ही विद्यालय में एडमिशन प्रारंभ हो चुके हैं। नर्सरी से कक्षा पांचवी तक की कक्षाएं अभी इस विद्यालय में संचालित की जानी है।

उद्घाटन के अवसर पर शिक्षांतर नॉलेज फाउंडेशन के अध्यक्ष और विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री बलदेव सिंह भाटिया ने अपने उदबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में इस नए अध्याय की शुरुआत को विशिष्ट बताया और विश्वास व्यक्त किया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर की तरह ही डीपीएस नवा रायपुर एक प्रतिष्ठित विद्यालय के रूप में उभरेगा।

उन्होंने राजधानी रायपुर के अभिभावकों का आह्वान किया है कि वह दिल्ली पब्लिक स्कूल नया रायपुर की सुविधाओं का को देखें और पूरे विश्वास के साथ इस विद्यालय में अपने बच्चों को भेजें ताकि उन्हें डीपीएस की जो कमी खल रही थी वह अब डीपीएस नवा रायपुर के साथ पूरी हो जाएगी।

विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस यशोदा मुखर्जी ने भी विद्यालय के बहुआयामी भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करने के साथ-साथ बच्चों को एक शानदार ज्ञानपरक और उद्देश्यपरक वातावरण देने की प्रतिबद्धता जताई। इस पुनीत अवसर पर मैनेजमेंट से जुडे श्री विजय शाह, श्री पुखराज जैन,  डीपीएस रायपुर के प्रधानाचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी के साथ सभी नवनियुक्त शिक्षकगण और कर्मचारी गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news