ताजा खबर

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए चार कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ़्तार, बीजेपी ने कहा- एंटी नेशनल कांग्रेस
04-Jul-2022 7:15 PM
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए चार कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ़्तार, बीजेपी ने कहा- एंटी नेशनल कांग्रेस

photo/ANI

आंध्र प्रदेश के कृष्णा ज़िले के डीएसपी विजय पाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के तुरंत बाद काले गुब्बारे छोड़ने के आरोप में चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया है.

उन्होंने कहा है कि इन लोगों को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालाँकि उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में अभी कुछ और लोगों को गिरफ़्तार किया जाना है.

मोदी आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी ज़िले के भीमावरम के पास जानेमाने क्रांतिकारी नेता अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं बरसी के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे थे.

पेद्दा अमिराम गाँव में आयोजित इस समारोह में मोदी ने सीताराम राजू के 30 फीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया.

इससे पहले कृष्णा ज़िले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने कहा था कि गन्नावरम हवाई अड्डे के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस का कहना है कि मोदी के हवाई अड्डे पहुँचने के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक की कोई घटना नहीं हुई, उनके गन्नावरम एयरपोर्ट से उड़ान भरने के पाँच मिनट बाद आसमान में काले गुब्बारे छोड़े गए थे.

बीजेपी नेता वी सत्यमूर्ति ने इसके लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया है और कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ख़तरे में डालने की कोशिश की है और कांग्रेस इन हरकतों को बढ़ावा देती है.

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि इस तरह की बातों का कांग्रेस क्यों समर्थन करती है, उन्हें इंडियन नेशनल कांग्रेस नहीं बल्कि एंटी नेशनल कांग्रेस कहा जाना चाहिए."

"सरकार को इसकी पूरी जाँच करनी चाहिए और इस मामले में दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी सज़ा दी जानी चहिए. इससे हमारे प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा पैदा हुआ है."(bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news