राष्ट्रीय

मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हुई, 17 अब भी लापता
05-Jul-2022 12:44 PM
मणिपुर में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हुई, 17 अब भी लापता

इंफाल, 4 जुलाई | मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर गुरुवार को हुए भूस्खलन में सोमवार को चार और शव बरामद होने के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई, जिसमें प्रादेशिक सेना के 30 जवान शामिल हैं, जबकि खराब मौसम में तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने कहा कि 17 अभी भी लापता हैं।

नवीनतम चार पीड़ितों में तीन प्रादेशिक सेना के जवान और एक अन्य व्यक्ति शामिल था जिसकी पहचान अज्ञात थी क्योंकि शरीर क्षत-विक्षत था। मरने वालों में रेलकर्मी भी शामिल हैं।

जिला अधिकारियों ने कहा कि रविवार को ताजा भूस्खलन और लगातार प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बावजूद, भारतीय सेना, असम राइफल्स, प्रादेशिक सेना और राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बलों द्वारा गहन तलाशी अभियान टुपुल में घटना स्थल पर जारी रहा।

सेना और आपदा प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी भूस्खलन से तबाह हुए पहाड़ी तुपुल में बचाव और वसूली कार्यों की निगरानी के लिए ग्राउंड जीरो में डेरा डाले हुए हैं, जहां 30 जून को हुई विनाशकारी भूस्खलन के बाद प्रादेशिक सेना के जवानों सहित लगभग 80 लोग जिंदा दफन हो गए थे। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news