अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में एक लड़की की मौत के सिलसिले में धार्मिक ग्रुप के 12 लोग गिरफ़्तार, जानिए क्या है मामला
05-Jul-2022 5:44 PM
ऑस्ट्रेलिया में एक लड़की की मौत के सिलसिले में धार्मिक ग्रुप के 12 लोग गिरफ़्तार, जानिए क्या है मामला

JAYDE STRUHS

 

ऑस्ट्रेलिया में आठ साल की एक लड़की की मौत के सिलसिले में एक धार्मिक समूह के 12 सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया है. आठ वर्षीय एलिज़ाबेथ स्ट्रॉट्स की सात जनवरी को ब्रिसबेन स्थित घर में मौत हो गई थी.

उस बच्ची को टाइप वन डायबिटीज़ थी और आरोप ये है कि क़रीब एक सप्ताह तक उसे इंसुलिन नहीं दी गई. इस साल के शुरू में लड़की के माता-पिता पर हत्या, प्रताड़ना और जीवन की ज़रूरतें उपलब्ध न कराने का आरोप लगा था.

अब पुलिस का कहना है कि इस मामले में वो 12 अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज करेगी. इन 12 लोगों की उम्र 19 से 64 साल के बीच है.

क्वींसलैंड पुलिस ने एक बयान में कहा है कि इस ग्रुप को एलिज़ाबेथ के गिरती स्वास्थ्य के बारे में जानकारी थी, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं मांगी. पुलिस के मुताबिक़ लड़की के माता पिता जेसन और केरी एक छोटे धार्मिक ग्रुप के सदस्य हैं.

पुलिस ने ये भी आरोप लगाया है कि जब लड़की की हालत काफ़ी ख़राब हो गई थी, उस समय उसके माता-पिता और अन्य लोग प्रार्थना कर रहे थे.

लड़की की मौत के एक दिन बाद अधिकारियों को बुलाया गया. इस मामले की जाँच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इस तरह का मामला पहले नहीं देखा था. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news