कारोबार

कैंपस इंटरव्यू में सीवीआरयू के 36 विद्यार्थियों का चयन 4 से 6 लाख तक का पैकेज
06-Jul-2022 2:26 PM
कैंपस इंटरव्यू में सीवीआरयू के 36 विद्यार्थियों का चयन 4 से 6 लाख तक का पैकेज

मल्टीनेशनल कंपनियों ने भी लिया था इंटरव्यू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 जुलाई।
डॉ.सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय में हुए नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनियों के ओपन कैंपस इंटरव्यू के परिणाम जारी किए गए है। ओपन कैंपस इंटरव्यू में 7 कंपनियों में सीवीआरयू के कुल 36 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जबकि कुछ कंपनियों के परिणाम शेष हैं। चयनित विद्यार्थी 4 लाख से 6 लाख रुपए तक के पैकेज में कार्य करेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि देश की विख्यात 26 नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनियां सीवीआरयू आई थीं। सभी संकायों के विद्यार्थियों ने इस ओपन कैंपस में विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। तीन दिनों तक कंपनियों ने यहां विद्यार्थियो का इंटरव्यू लिया। इनका परिणाम आना शुरू हो गया है। इसमें 7 कंपनियों में सीवीआरयू के 36 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। सभी विद्यार्थियों के ऑॅफर लेटर जारी किए है और विद्यार्थियों ने कंपनियों में ज्वांनिंग भी दे दी है। इस दौरान चयनित विद्यार्थी फील्ड वर्क से लेकर ऑफिस वर्क सहित सभी क्षेत्रों में अपनी सेंवाएं देंगे। उन्होंने बताया कैंपस को ओपन रखा गया था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर डॉ राजीव पीटर्स ने बताया कि 26 कंपनियों में से 7 कंपनियों के परिणाम आए है। जल्द ही शेष कंपनियों चयनित विद्यार्थियों के नाम घोषित करेंगे। नए कैंपस इंटरव्यू की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

जिन कंपनियों में विद्यार्थी चयनित हुए उनमें एनआईआईटी के लिए 15, टेक महिंद्रा के लिए 4, केपीआरटी के लिए 5, बजाज कैपिटल के लिए 3, कनेक्ट बिजसेस सॉलयूशन के लिए 3 तथा जस्ट डायल के लिए 6 छात्र शामिल हैं।

इंडस्टीयल विजिट में पहुंचे सीवीआरयू के विद्यार्थी

सीवीआरयू के प्रबंधन एवं केमेस्ट्री विभाग के 100 विद्यार्थी इंडस्टीयल विजिट के लिए बिलासपुर के नर्मदा कोल्ड्रिंक्स पहुंचे। यहां उन्होंने उत्पादन की प्रक्रिया, पैकिंग, मार्केटिग सहित सभी प्रक्रियाओं को विस्तार से समझा। विभाग प्रमुखों से विद्यार्थियों ने प्रोडक्ट के बारे में जाना। इंडस्टीयल विजिट विद्यार्थियों के अकादमिक का हिस्सा है। लगातार विद्यार्थी अलग-अलग संस्थानों में विजिट करते हैं, ताकि उन्हें व्यवहारिक ज्ञान हो सके। इस अवसर पर सीवीआरयू के केमेस्ट्री विभाग के डॉ.मिलन हयात, भावना दुबे, अभिषेक शर्मा, टीपीओ से सौरभ पीटर, जय त्रिवेदी, सहित नर्मदा कोल्ड्रिंक्स के जीएम प्रोडक्शन एसपी चौहान एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थ्ति थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news