राष्ट्रीय

जहांगीरपुरी हिंसा : वांछित आरोपी गिरफ्तार, विरोध में लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
03-Aug-2022 12:16 PM
जहांगीरपुरी हिंसा : वांछित आरोपी गिरफ्तार, विरोध में लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

(photo:IANS)

 नई दिल्ली, 3 अगस्त | दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जहांगीरपुरी सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में वांछित 29 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान सांवर मलिक उर्फ अकबर उर्फ कालिया के रूप में हुई है, जो हिंसा के तुरंत बाद फरार हो गया था और बाद में एक स्थानीय अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया गया था।


16 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान गंभीर सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं, जिसमें आठ पुलिसकर्मियों सहित नौ लोग घायल हो गए थे।

सांवर मलिक की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने अब तक 35 वयस्कों और तीन किशोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरफ्तार व्यक्ति के रिश्तेदारों में से एक को पुलिस इंस्पेक्टर पर पथराव कर घायल करने के लिए बाध्य किया गया था।

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) विचित्रवीर सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस के दो हेड कांस्टेबल जहांगीरपुरी में एक गुप्त मुखबिर से मिले थे। उन्होंने सूचित किया कि सांवर मलिक सी ब्लॉक 500 वाली गली, जहांगीरपुरी, दिल्ली में मौजूद है और यदि उसे इस बार नहीं पकड़ा जाता, तो वह पश्चिम बंगाल भाग जाता, जहां उसका पैतृक स्थान है। पुलिस तुरंत हरकत में आई और चार पुलिसकर्मियों की टीम ने आरोपी सांवर मलिक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह सी ब्लॉक से सीडी ब्लॉक झुग्गी भाग गया।

पुलिस ने सीडी ब्लॉक में उसका पीछा किया और फिर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसकी गिरफ्तारी का विरोध किया और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। डीसीपी ने कहा, "पत्थरबाजी में एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया।"

हालांकि, घायल होने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

आरोपी सांवर मलिक और उसकी गिरफ्तारी का विरोध करने वाले सार्वजनिक व्यक्तियों के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक अलग मामला दर्ज किया गया था।

डीसीपी सिंह ने कहा कि हनुमान जयंती जुलूस के दिन आरोपी सांवर मलिक ने अन्य सह-आरोपियों के साथ जनता को उकसाया और विपरीत पक्ष और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों पर पथराव, कांच की बोतलें फेंकी। हिंसा के बाद वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था।

(आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news