कारोबार

केपीएस में शपथ ग्रहण, स्टूडेंट काउंसिल का गठन
03-Aug-2022 8:27 PM
केपीएस में शपथ ग्रहण, स्टूडेंट काउंसिल का गठन

रायपुर, 3 अगस्त। एक लीडर जो सोचता है, उस पर विश्वास करता है और उसे पूरा करता है। इन्हीं विचारों से प्रेरि त होकर नेतृत्व क्षमता का विकास करने हेतु कृष्णा पब्लिक स्कूल, रायपुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 शपथ ग्रहण समारोह काआयोजन कि या गया।

इस आयोजन का दिशा निर्देशन कृष्णा पब्लिक स्कूल्स, रायपुर रीजन के एक्जीक्यूटिवडायरेक्टर, श्री आशुतोष के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर स्टूडेंट काउंसिल जिसमें चार हाउस-रेड, ग्रीन, यलो, ब्लू के प्रीफेक्ट. डिप्यूटी प्रीफेक्ट एवं 19 विभिन्न क्लब जैसे - लिटरली क्लब, साइंस क्लब, कम्युनिटी सर्विसक्लब, मेथेमेटि कल क्लब, इको क्लब, कुईज़ क्लब।

 स्पोर्टर्स क्लब, कोडर्स क्लब, आर्ट क्लब, हेरि टेज क्लब, बिजनेसक्लब, फोटोग्राफी क्लब, लीगल अवेयरनेस क्लब , एडीटोरि यल बोर्ड, म्यूजिक डांस थिएटर क्लब ,कॉमिक्स क्लब‘ लीडरशिप क्लब ‘ एटीएल क्लब। साइकॉलोजी क्लब के प्रेसीडेंट एवं वाइस प्रेसीडेंट के अलावा हेड बॉय, हेड गर्ल भी शामिल थे। ऐसे आयोजन द्वारा वि द्यार्थि यों में आत्मविश्वास बढ़ाया जाता है ताकि वे अपनी जिम्मेदारि यों का निर्वहन कर सकें।

इस समारोह में चयनित 150 से अधिक विद्यार्थियों ने सत्य निष्ठा, कार्य कुशलता एवं आत्मवि श्वास को दर्शातेहुए प्रात: कालीन प्रार्थना सभी में बड़े ही उत्साहपूर्वक वातावरण में शपथ ली कि वे अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार व समर्पित रहेंगे एवं अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

कृष्णा पब्लिक स्कूल्स, रायपुर रीजन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री आशुतोष ने सभी चयनित स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों को प्रोत्साहि त कर उनकाउत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी सदस्यों को विश्वास के साथ ईमानदारीपूर्वक अपनी जिम्मेदारी का पालनकरना होगा। शाला की प्राचार्या श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने भी चयनित सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि एकजुटता से ही नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है।

सभी को संगठित होकर कार्य करने प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त उच्चपदाधि कारी एवं शि क्षकगण भी उपस्थित थे। सभी ने चयनित वि द्यार्थि यों कोउत्साहि त कर बधाईयाँ दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news