मनोरंजन

लाल सिंह चड्ढा के लिए करीना कपूर को क्यों देना पड़ा था ऑडिशन
04-Aug-2022 11:27 AM
लाल सिंह चड्ढा के लिए करीना कपूर को क्यों देना पड़ा था ऑडिशन

-सुप्रिया सोगले

साल 2000 में जे पी दत्ता की फ़िल्म "रिफ़्यूज़ी" से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं करीना कपूर ख़ान ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने 22 साल पूरे कर लिए हैं. इन बाइस सालों में करीना कपूर ने अपनी सफ़लता और स्टारडम बरकरार रखा है.

करीना का मानना है कि आज फ़िल्मों में स्टार मायने नहीं रखते और अब फार्मूला फ़िल्में नहीं चलेंगी.

बीबीसी से रू-ब-रू होते हुए करीना कपूर मानती हैं कि अभिनेता फ़िल्मों में तभी लंबे चल सकते हैं जब उनकी फ़िल्मों की उम्र लंबी होगी.

ओमकारा, चमेली, जब वी मेट और कभी ख़ुशी कभी ग़म जैसी फ़िल्मों का उदाहरण देते हुए करीना ने बताया कि इन फ़िल्मों को आज भी देखा जा सकता है. इसलिए किसी भी अभिनेता के लिए फ़िल्मों का चयन बहुत मायने रखता है.

आज के दौर की फ़िल्मों की चर्चा करते हुए करीना ने कहा, "आज फ़िल्मों में स्टार हो या ना हो कोई फ़र्क नहीं पड़ता. महामारी के दौर में लोगों ने घर बैठे बहुत अच्छा कंटेंट देखा है और थिएटर वाली फ़िल्में दो तीन हफ़्ते में OTT पर आ जाती हैं. दर्शक थिएटर पर अब पारिवारिक मनोरंजन वाली फ़िल्मों के लिए ही आएंगे फिर चाहे उस फ़िल्म में आमिर ख़ान हों या कोई नया कलाकार."

फार्मूला फ़िल्मों का दौर गया
करीना कपूर का मानना है कि फार्मूला फ़िल्में जिसमें गाना हो, सेक्स हो, हीरोइन का आइटम नंबर हो और दो क्लाइमेक्स के सीन हो अब नहीं चलेंगी.

हाल फिलहाल में आरआरआर, KGF 2, पुष्पा जैसी दक्षिण भारतीय राज्यों में बनी फ़िल्मों ने हिंदी फ़िल्मों के मुक़ाबले बेहतर कमाई की और दर्शकों के बीच दबदबा बनाये रखा.

करीना कपूर दक्षिण भारतीय फ़िल्मों को लेकर कहती हैं, "साउथ की फ़िल्मों में कहानी होती है. ऐसा नहीं है कि दो गाने हो रहे हैं, फिर कोई सीन और फिर हीरोइन विलेन के दरवाज़े पर नाच रही हो.''

''साउथ की फ़िल्मों में ये सब होते हुए भी उनकी फ़िल्मों में कहानी होती है. मैंने बाहुबली देखी है, क्या कलाकारी, VFX और क्या कमाल की कहानी है. एक सशक्त कहानी ही दर्शकों को आकर्षित करती है."

करीना कहती हैं, "आज का दौर कहानी और कलाकारों का दौर है स्टार का नहीं. स्टार की फ़िल्म है तो चलेगी ही चलेगी वाला रवैया नहीं रहेगा. ये बहुत ही अच्छी बात है. इस कारण लोग कहानी और स्क्रिप्ट पर ध्यान देंगे और अभिनेता भी अब अधिक काम करने लगेंगे."

पहली बार दिया ऑडिशन
करीना कपूर ने आज तक कोई ऑडिशन नहीं दिया पर आमिर ख़ान ने फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए करीना कपूर का पहली बार ऑडिशन लिया क्योंकि वह कास्टिंग को लेकर सुनिश्चित होना चाहते थे.

करीब एक दशक बाद आमिर ख़ान के साथ फिर काम करने जा रहीं करीना ने कहा कि आमिर ख़ान उन सितारों में से नहीं हैं जो कहें कि मैं फ़िल्म में हूँ, तो फ़िल्म करनी पड़ेगी.

उनके मुताबिक़ आमिर ख़ान फ़िल्म के लिए समर्पित हैं और जो फ़िल्म के लिए सही होता है, वही करते हैं.

करीना कपूर को उन्होंने चार घंटे का नैरेशन दिया था और ऑडिशन में आमिर देखना चाहते थे कि क्या करीना अधेड़ उम्र की भूमिका निभा पाएंगी या नहीं. इन सब के बाद ही करीना फ़िल्म का हिस्सा बनीं.

करीना कपूर की प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने और बतौर अभिनेत्री प्रेग्नेंसी के साथ आये बदलाव को कैमरे के सामने अपनाने को लेकर भी सराहना होती है.

लाल सिंह चड्ढा फ़िल्म की शूटिंग के दौरान महामारी की वजह से लॉकडाउन लग गया. वो दूसरी बार गर्भवती हुईं और माँ बनी. लेकिन उन्होंने काम करना जारी रखा. करीना कपूर का मानना है कि वही तो औरत की ताक़त होती है.

वो कहती हैं, "आपको अच्छा लगता है तो आप काम कीजिये. ऐसा कुछ नहीं है जो हम (औरतें) नहीं कर सकते."

करीना को प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने में आमिर की ओर से काफ़ी मदद मिली. हालाँकि, करीना ने साफ़ किया कि उनके गर्भवती होने के बाद स्क्रिप्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया. जो स्क्रिप्ट में था, वही शूट किया गया.

घर पर दो बच्चे होने की वजह से वो अपने काम और परिवार के बीच संतुलन स्थापित करना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने तय किया है कि वो साल में एक से दो फ़िल्में ही करेंगी.

वहीं, कपूर ख़ानदान में हाल ही शादी करने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर पर भी नन्हे कदमों की दस्तक जल्दी ही गूंजने वाली है.

ऐसे में ननद करीना कपूर भाभी आलिया भट्ट को मातृत्व को लेकर किस तरह की सलाह देना चाहेंगी.

इस पर टिप्पणी करते हुए करीना कहती हैं, "अब मैं कहाँ किसी को टिप्स दूं. अगर कोई मुझे टिप्स दे यही तो मैं पसंद नहीं करती हूँ इसलिए मैं किसी को कोई सलाह नहीं देती."

करीना कपूर और आमिर ख़ान जल्द ही कॉफ़ी विद करण शो में भी नज़र आएंगे. लेकिन करीना कपूर का मानना है कि उनके पास अब कोई राज़ नहीं रहा जिसे वो शो में ज़ाहिर करें.

उन्होंने आगाह किया कि उनका एपिसोड बोरियत भरा रह सकता है और उन्हें इसकी परवाह नहीं. अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी आमिर ख़ान की लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज़ हो रही है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news