कारोबार

हस्तशिल्प एवं हथकरघा की बिक्री-प्रमोशन के लिए विभिन्न राज्यों के प्रख्यात कारिगरों की प्रदर्शनी और सेल 9 तक
06-Aug-2022 1:15 PM
हस्तशिल्प एवं हथकरघा की बिक्री-प्रमोशन के लिए विभिन्न राज्यों के प्रख्यात कारिगरों की प्रदर्शनी और सेल 9 तक

मोर चिन्हारी रक्षाबंधन एवं तीज स्पेशल

रायपुर, 6 अगस्त। रायपुर के बीटीआई ग्राउंड के सामने सिंधु पैलेस भवन में देश के विभिन्न राज्यों से आए सिद्धहस्त प्रसिद्ध एवं प्रख्यात हैंडलूम वह हैंडीक्राफ्ट की सेल 1 से 9 अगस्त तक आयोजित की गई है।

जिसमें पंजाबी फुलकारी, मध्य प्रदेश का चंदेरी, बिहार का भागलपुरी, उत्तर प्रदेश का बनारसी, छत्तीसगढ़ का कोसा, खादी, कॉटन, आसाम, बंगाली साडिय़ों एवं सूट की लेटेस्ट डिजाइन एवं वैरायटी उपलब्ध है साथ ही हस्तशिल्प के मेटल आर्ट, सहारनपुरी फर्नीचर, फेमस मिर्जापुर भदोही का कालीन तथा होम डेकोर की बहुत सी सामग्री एक ही छत के नीचे रक्षाबंधन के त्यौहार पर उपलब्ध कराई गई है।

सेल में पहुंचने वाले ग्राहकों द्वारा बताया गया कि त्योहार के अवसर पर बहुत अच्छी और लेटेस्ट डिज़ाइन के सूट व साडिय़ां यहां पर हैं, जिसमें बनारसी, चंदेरी, भागलपुरी के साथ साथ हमारे छत्तीसगढ़ का कोसा भी बहुत आकर्षक है। इसके अलावा होम डेकोर के प्रोडक्ट भी आकर्षक हैं। आयोजक श्री मनोज अटेरिया ने बताया कि इस आयोजन में छतीसगढ़ के साथ साथ देश के विभिन्न राज्यों जैसे पंजाब बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश आसाम बंगाल आदि के बुनकरों और कारीगरों को आमंत्रित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news