कारोबार

मानव कल्याण, सांस्कृतिक समाज निर्माण, युवा-मातृ शक्ति जागृति और विश्वशांति के लिए आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा 17 से
06-Aug-2022 1:17 PM
 मानव कल्याण, सांस्कृतिक समाज निर्माण, युवा-मातृ शक्ति जागृति और विश्वशांति के लिए आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा 17 से

रायपुर, 6 अगस्त। अखिल भारतीय आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ छत्तीसगढ़ में 17 अगस्त से होगा यह यात्रा 1 माह प्रदेश में भ्रमण करेगी, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा पूरे देश में कुल देवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया गया है यह रथयात्रा छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग से शुरू होगा।

सम्मेलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल एवं राष्ट्रीय मंत्री परमानंद जैन ने बताया कि माता महालक्ष्मी ने कलयुग में साक्षात प्रकट होकर अग्रवाल समाज के पितृपुरुष महाराजा अग्रसेन जी को दर्शन दिए।

अग्रवाल समाज को आशीर्वाद एवं वरदान दिया जो कि 5175 वर्ष से आज तक समाज को वरदान के रूप में प्राप्त है । अग्रवाल समाज माता महालक्ष्मी का पूजन कुल देवी एवं ईस्ट देवी के रूप में करते हैं ।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन प्रदेश इकाई के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ,महामंत्री आनंद बेनीवाल एवं राष्ट्रीय मंत्री परमानंद जैन ने बताया माता महालक्ष्मी जी का जन आशीर्वाद यात्रा 17 अगस्त को सरगुजा संभाग में प्रवेश करेगी वहां से यह जन आशीर्वाद यात्रा रायगढ़ संभाग ,बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग एवं रायपुर संभाग में पहुंचेगा।

यह यात्रा सर्व समाज के लिए है इस यात्रा में सुबह शाम आरती के साथ प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा । यह संपूर्ण  देश में भ्रमण कर रही है जिसका उद्देश्य समाज को जोडऩा, विश्वशांति ,मानव कल्याण, सांस्कृतिक समाज का निर्माण ,युवा एवं मातृ शक्ति को जागृत करना एवं अग्रोहा को इस तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करना है।

महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी अग्रोहा में सर्व समाज हेतु माता आद्य महालक्ष्मी एवं अष्टलक्ष्मी का भव्य मंदिर 108फुट ऊंचा, 108 फुट लंबा एवं 108 फुट चौड़ा निर्माण किया जा रहा है ।

जन आशीर्वाद यात्रा हेतु संभाग में छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा मीटिंग लेकर सभी पदाधिकारियों को जवाबदारी दी गई है । प्रादेशिक समिति में सतपाल जैन एवं विशंभर अग्रवाल संयोजक बनाए गए हैं।

प्रदेश एवं संभाग में पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण जवाबदारी है ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ,हनुमान प्रसाद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल परमानंद जैन, आनंद बेरीवाल ,मुरली अग्रवाल, बिशन गोयल,रमेश अग्रवाल,श्रीमती अनीता अग्रवाल, प्रमोद जैन, प्रेम अग्रवाल, किशन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल एनआर, संजय अग्रवाल ,विकास अग्रवाल, सोम अग्रवाल है। सरगुजा संभाग से चरण सिंह, कृष्ण कुमार अग्रवाल, विकास अग्रवाल ,मुकेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल। बिलासपुर संभाग से रामअवतार अग्रवाल सत्या पावर ,रामअवतार अग्रवाल फन सिटी, श्रीमती आशा अग्रवाल ,भोलाराम मित्तल,अमर सुल्तानिया। भिलाई दुर्ग से सुधीर अग्रवाल,बंशी अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल इत्यादि पदाधिकारी रहेंगे धन्यवाद।     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news