खेल

मीराबाई चानू के फैन हुए ये हॉलीवुड स्टार, की जमकर तारीफ़
06-Aug-2022 5:48 PM
मीराबाई चानू के फैन हुए ये हॉलीवुड स्टार, की जमकर तारीफ़

Twitter/@mirabai_chanu

 

भारतीय वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू ने जब बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए स्वर्ण जीता तो सिर्फ़ भारत में ही उनकी वाहवाही नहीं हुई बल्कि एक हॉलीवुड स्टार भी चानू से प्रभावित नज़र आए.

हॉलीवुड सुपरहीरो फ़िल्मों में 'थॉर' के किरदार के लिए मशहूर हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ ने भारतीय वेटलिफ़्टर मीराबाई चानू की तारीफ़ की है.

मूल रूप से ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ ने मीराबाई चानू की थॉर से तुलना पर ये ट्वीट किया है. उन्होंने एक फैन के ट्वीट के जवाब में चानू की तारीफ़ की.

मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक जीतने पर 31 जुलाई को ट्वीट किया था, ''201 किलो उठाना कभी आसान नहीं था लेकिन देश से अरबों लोगों के प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, हर चुनौती पूरी करने में सिर्फ़ एक कोशिश भर की दूरी होती है.''

इस पर सौरभ सिन्हा नाम के यूज़र ने क्रिस हेम्सवर्थ को टैग करके ट्वीट किया, ''अब थॉर को अपना हथौड़ा भूल जाना चाहिए.''

मीराबाई चानू ने जितना भारी वजन उठाया उसकी सौरभ सिन्हा ने 'थॉर' के भारी भरकम हथौड़े से तुलना की.

दरअसल, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फ़िल्म सीरीज़ 'थॉर' में मुख्य किरदार थॉर ऑडिन्सन के पास एक हथौड़े जैसा हथियार है जो इतना भारी है कि उसे विशेष शक्तियां रखने वाले थॉर के अलावा कोई नहीं उठा सकता.

क्रिस हेम्सवर्थ का ये किरदार और हथौड़ा काफ़ी लोकप्रिय रहा है.

इस तुलना पर क्रिस हेम्सवर्थ ने मीराबाई चानू के लिए लिखा, ''वो इस योग्य हैं! धन्यवाद, सायकॉम, आप लीजेंड हैं.''

मीराबाई चानू ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने महिला वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में 201 किलो वजन उठाकर पदक अपने नाम किया था. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news