खेल

कॉमनवेल्थ में भारतीय पहलवानों की धूम, फिर जीते तीन गोल्ड मेडल
07-Aug-2022 1:53 PM
कॉमनवेल्थ में भारतीय पहलवानों की धूम, फिर जीते तीन गोल्ड मेडल

ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे 2022 के कॉमनवेल्थ खेलों के नौवें दिन भारत ने शनिवार को चार गोल्ड, तीन सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए.

विनेश फोगाट ने महिलाओं की 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटिगरी में शनिवार को गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

पहलवान रवि दहिया और नवीन ने भी गोल्ड मेडल जीते. कुश्ती से अलग भारत ने शनिवार को पैरा टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स में एक गोल्ड हासिल किया. भाविना पटेल ने फ़ाइनल मैच में जीत हासिल की.

विनेश ने सबसे पहले मुक़ाबले में कनाडा की अपनी प्रतिद्वंद्वी सामंथा लेघ स्टीवर्ट को महज 36 सेकंड में ही धूल चटा दी.

दूसरे मुक़ाबले में उन्होंने नाइजीरिया की मर्सी बोलाफुनोलुवा अदेकुओरोए को भी क़रीब एक मिनट में हराकर फ़ाइनल का रास्ता तय किया.

फ़ाइनल मैच में उन्होंने श्रीलंका की चामोद्या केशानी मदुरवलगे को हराकर कॉमनवेल्थ खेलों में अपना लगातार तीसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

इस तरह विनेश फोगाट लगातार तीन कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं. वो कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में भी गोल्ड जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं.

विनेश फोगाट वैसे टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दौर में मिली हार के समय से ही अपनी फॉर्म और फिटनेस दोनों से जूझ रही थीं.

रवि दहिया और नवीन की कामयाबी
टोक्यो ओलंपिक खेलों के सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया ने पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटिगरी के अपने पहले दोनों मैच तकनीकी तौर पर बेहतर होने के चलते जीत हासिल की.

पहले मैच में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के सूरज सिंह और दूसरे में पाकिस्तान के असद अली को हराया. फ़ाइनल में नाइजीरिया के एबिकवेनिमो वेल्सन ने लड़ने का माद्दा तो दिखाया, पर वे रवि के सामने टिक नहीं सके.

वहीं पुरुषों की 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटिगरी में नवीन ने फाइनल में पहुंचने के लिए नाइजीरिया के ओगबोना इमैनुएल जॉन, सिंगापुर के होंग एव लू और इंग्लैंड के चार्ली जेम्स बॉलिंग को हराया.

फाइनल में उनका मैच पाकिस्तान के ताहिर मुहम्मद शरीफ़ से था, जिसमें 19 साल के नवीन ने 9.0 से शानदार जीत हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

2018 में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में पहलवान सुशील कुमार की जीत के बाद भारत का इस कैटिगरी में पहला बड़ा खिताब है.

तीन ब्रॉन्ज मेडल
महिलाओं के 50 किलोग्राम भारवर्ग में पूजा गहलोत ने अपने पहले दो मुक़ाबले तो जीत लिए लेकिन सेमीफ़ाइनल मैच में कनाडा की मैडिसन बियांका पार्क्स से हार गईं. ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मैच को अपने नाम करके मेडल जीतने में सफल रहीं.

76 किलोग्राम कैटिगरी में पूजा सिहाग ने भी आस्ट्रेलिया की नेओमी डि ब्रूनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहीं.

वहीं कुश्ती में भारत के अंतिम मैच में दीपक नेहरा ने पुरुषों की 97 किलोग्राम कैटिगरी में पाकिस्तान के तैयब रज़ा को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे.

पहलवानों को हर कैटिगरी में मिले मेडल

पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों को मिलाकर, भारतीय पहलवानों ने शनिवार को कुश्ती के कुल छह मुक़ाबले खेले और उन सबमें सफलता मिली. इनमें से तीन गोल्ड और तीन ब्रॉन्ज मेडल रहे.

इस तरह भारतीय पहलवानों ने इस बार के कॉमनवेल्थ खेलों की हर स्पर्धा में कोई न कोई मेडल यानी कुल 12 मेडल जीते. भारत के पहलवानों ने इस बार छह गोल्ड, एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

पदक तालिका में भारत पाँचवें स्थान पर कायम
शनिवार को भारतीय पहलवानों समेत अन्य खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से भारत पदक तालिका में पांचवें स्थान पर बना हुआ है.

भारत ने शनिवार को चार गोल्ड, तीन सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. भारत के नाम अब 13 गोल्ड मेडल, 11 सिल्वर मेडल और 16 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 40 मेडल हैं.

59 गोल्ड, 46 सिल्वर और 50 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 155 मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर बना हुआ है जबकि मेजबान देश इंग्लैंड 50 गोल्ड, 52 सिल्वर और 46 ब्रॉन्ज सहित कुल 148 मेडल के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर कायम है.

22 गोल्ड, 29 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज सहित कुल 84 मेडल के साथ कनाडा नंबर तीन पर है. वहीं 17 गोल्ड, 12 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज सहित कुल 44 मेडल के साथ न्यूज़ीलैंड चौथे स्थान पर बना हुआ है.

रविवार को 2022 के कॉमनवेल्थ खेलों का 10वां दिन है. आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास इतिहास बनाने का मौका होगा, जब वे गोल्ड मेडल के लिए होने वाले फ़ाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम से भिड़ेंगी.

1.30 बजेः आज भारतीय टीम के अभियान की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद 1.30 बजे महिला हॉकी से होगी, जहाँ महिला खिलाड़ी ब्रॉन्ज़ मेडल के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम से भिडेंगी.

2.20 बजेः बैडमिंटन में महिला सिंगल्स के सेमी फाइनल में पीवी सिंधु का मैच सिंगापुर की जिया मिन येओ से होगा.

2.45 बजेः एथलेटिक्स में पुरुषों की ट्रिपल जंप के फाइनल में भारत के अब्दुल्ला अबूबकर नारंगोलिंटविद, एल्डोस पॉल और प्रवीण चित्रवेल की तिकड़ी अपना भाग्य आजमाएंगे.

3 बजेः महिला बॉक्सिंग में 45 से 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में नीतू का मुक़ाबला इंग्लैंड की डेमी-जेड रेसटन से होगा.

3.10 बजेः पुरुष बैडमिंटन के सिंगल्स सेमीफाइनल में बैडमिंटन लक्ष्य सेन का मुक़ाबला सिंगापुर के जिया हेंग और किदांबी श्रीकांत का मलेशिया के त्जे योंगयों एनजी से होना है.

3.15 बजेः बॉक्सिंग की 48 से 51 किलोग्राम फ्लाईवेट के फाइनल में अमित पंघाल, इंग्लैंड के कियारन मैकडोनाल्ड से खेलेंगे.

3.35 बजेः महिला टेबल टेनिस के सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल के लिए श्रीजा अकुला ऑस्ट्रेलिया की बनाम यांग्जी लियू से अपना मैच खेलेंगी.

3.50 बजेः एथलेटिक्स में पुरुषों की 10,000 मीटर रेस वॉक के फाइनल में अमित और संदीप कुमार उतरेंगे.

शाम 4 बजेः महिला बैडमिंटन के डबल्स सेमीफाइनल में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद मलेशियाई जोड़ी से खेलेंगी.

4.05 बजेः एथलेटिक्स में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्र्द्धा में अन्नू रानी और शिल्पा रानी खेलने उतरेंगी.

4.50 बजेः बैडमिंटन में पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी मलेशियाई जोड़ी से मुक़ाबला करेंगे.

5.24 बजेः एथलेटिक्स में महिलाओं के 4 गुना 100 मीटर रिले का फाइनल मुक़ाबला होगा.

6.15 बजेः टेबल टेनिस के पुरुष डबल्स के फाइनल में अचंता शरत कमल और साथियन ज्ञानशेखरन खेलेंगे.

7 बजेः महिला बॉक्सिंग के 48 से 50 किलोग्राम फ्लाईवेट कैटेगरी में निखत ज़रीन का मैच होना है.

रात 9.30 बजेः महिला क्रिकेट के फाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेगी.

9.50 बजेः टेबल टेनिस के पुरुष सिंग्लस सेमीफाइनल में अचंता शरत कमल इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल से खेलेंगे.

10.30 बजेः स्क्वैश के मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल के लिए दीपिका पल्लीकल और सारव घोषाल की जोड़ी खेलेगी.

10.40 बजेः टेबल टेनिस के पुरुष सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में साथियन ज्ञानशेखरन का इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड से होगा.

आधी रात 12.10 बजेः एथलेटिक्स में पुरुष भाला फेंक के फाइनल में डीपी मनु और रोहित यादव उतरेंगे.

आधी रात 12.15 बजेः टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला की जोड़ी खेलेगी.

1 बजेः पुरुषों के 4 गुना 400 रिले का फाइनल मैच.

1.15 बजेः पुरुष बॉक्सिंग की 92 किलोग्राम सुपर हैवीवेट के फाइनल में सागर खेलेंगे. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news