कारोबार

फेक न्यूज रोकने कड़े कानून जरुरी अग्रसेन महाविद्यालय में हुई परिचर्चा
07-Aug-2022 7:03 PM
फेक न्यूज रोकने कड़े कानून जरुरी अग्रसेन महाविद्यालय में हुई परिचर्चा

रायपुर, 7 अगस्त। अग्रसेन महाविद्यालय (पुरानी बस्ती) के नवनिर्मित ऑडियो विजुअल स्टुडियो में रेडियो अग्रवाणी की ओर से आज मीडिया में फेक न्यूज का बढ़ता खतरा विषय पर  एक परिचर्चाआयोजित की गई. इस परिचर्चा में वक्ता के रूप में पत्रकार राकेश पाण्डेय, आशीष तिवारी तथा अवधेश मिश्र शामिल हुए.

सभी आमंत्रित वक्ताओं ने फेक न्यूज के बढ़ते खतरे को गंभीर बताते हुए इसे कड़े कानून के नियंत्रण में रखने का सुझाव दिया. पत्रकार राकेश पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा समय में कोई भी मीडिया फेक न्यूज के खतरे से अछूता नहीं रह गया है।

 उन्होंने ख़ास तौर पर सोशल मीडिया में फेक न्यूज की बढती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि बेशक आज इस नए माध्यम का सार्थक उपयोग भी हो रहा है. लेकिन प्राय: फेक न्यूज के लिए सोशल मीडिया खुद ही एक उपकरण की इस्तेमाल होने लगता है. यहीं पर सरकार को कड़े कानून बनाने की जरुरत ह।

 टीवी चैनल के पत्रकार आशीष तिवारी  ने कहा कि केवल आर.एन.आई. के पंजीयन सहित अन्य नियम बनाकर फेक न्यूज को रोकना संभव नहीं होगा। बल्कि नियमों के साथ यह भी तय किया जाये कि जब भी सोशल मीडिया में फेक न्यूज उजागर हो, तो उसे  बनाने और वायरल करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए. इसके साथ ही लोगों को भी जागरूक होने की ज़रूरत है।

 एक क्षेत्रीय टीवी न्यूज चैनल के रिपोर्टर अवधेश मिश्रा ने बदलते दौर में मीडिया की जिम्मेदारी पर कहा कि पत्रकारों को केवल ग्लैमर देखकर मीडिया में नहीं आना चाहिए. बल्कि समाज को सही सूचना देने का संकल्प लेकर ही इस काम को अपनाना चाहिए. इस अवसर पर आमंत्रित वक्ताओं ने कहा कि अग्रसेन महाविद्यालय में पत्रकारिता के विद्यार्थियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के लिए स्वयं का स्टूडियो और इंटरनेट रेडियो मौजूद होने से पत्रकारिता के छात्रों को व्यावहारिक अनुभव भी मिल सकेगा।

साथ ही सभी पत्रकारों ने पत्रकारिता विभाग में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि रेडियो स्टेशन और आडियो विजुअल स्टुडियो के जरिये विद्यार्थी यहाँ पढ़ाई के दौरान ही मीडिया से सम्बंधित तकनीकी प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news