कारोबार

सैनिक भाइयों को राखी बांध और खत लिखकर जेपी इंटरनेशनल विद्यार्थियों ने त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया
09-Aug-2022 12:42 PM
सैनिक भाइयों को राखी बांध और खत लिखकर जेपी इंटरनेशनल विद्यार्थियों ने त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया

रायपुर, 9 अगस्त। रक्षाबंधन का त्यौहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।रक्षाबंधन भाई और बहिनों के बीच के पवित्र बंधन को मनाने के सबसे प्यारे तरीकों में से एक है।

भाई- बहिन के पवित्र बंधन को मजबूत बनाने के लिए जे पी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ जैसे- राखी विद खाकी ,वृक्षाबंधन,आओ राखी की थाली सजाये, वीर सैनिक भाइयों के लिए राखी एवं खत लिखना एवं राखी मेकिंग के साथ इस उत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इन समस्त गतिविधियों में विद्यार्थियों ने न केवल बढ़ -चढक़र भाग लिया अपितु रंगारंग राखी एवं थाली भी सजाई। राखियों को बनाने हेतु विद्यार्थियों ने सजावटी धागे, तारे, दर्पण, मोती और फूलों का इस्तेमाल किया।

कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं की छात्राओं द्वारा हमारे वीर जवान एवं पुलिस भाइयों की कलाई पर राखी बाँधकर किया गया। इस कार्यक्रम में संगीत एवं नृत्य के सामंजस्य से समूचा वातावरण हर्षोल्लास से गुंजित हो गया। छात्राओं ने परंपरागत नियमों के अनुसार सभी खाकी भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी।

कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव में कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के छात्रों ने प्रकृति के सहयोग को नमन करते हुए वृक्षाबंधन किया जिससे वे आगे भी इसी प्रकार हमारी सुरक्षा करते रहे।

कार्यक्रम के अगले पड़ाव में कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक के विद्यार्थियों ने अलग-अलग समूहों में राखी की थाली सजाई। विद्यार्थियों ने ये थालियाँ रंग-बिरंगे फूल, दीपक, कुमकुम, चंदन, चावल एवं राखी से सजाई। इसके साथ ही थालियों के रखने के स्थान पर रंगोलियो से उस स्थान को सुशोभित किया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में कक्षा नर्सरी से पाँच वीं तक की छात्राओं द्वारा पारंपरिक तरीके से विद्यालय में कार्यरत समस्त कर्मचारियों की कलाई पर राखी बाँधी गई।

जे पी इंटरनेशनल स्कूल का यह मानना है कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर भाई-बहन के पवित्र रिश्तों के साथ- साथ राष्ट्र की रक्षा, हितों कि रक्षा ,पर्यावरण की रक्षा आदि के लिए भी राखी बाँधना आवश्यक है। इसी कथन के साथ संस्था के संचालक श्री प्रताप राय गिदवानी , निदेशक श्री शंकर गिदवानी, शैक्षणिक सलाहकार श्री गोविंद मुदलियार, संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे एवं उप-प्राचार्य श्री विजयन वी ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news