कारोबार

मरीजों का प्रोत्साहन बढ़ाने बालको मेडिकल सेंटर पहुंचे पंजाबी पॉप सिंगर सुखबीर सिंह
09-Aug-2022 12:45 PM
मरीजों का प्रोत्साहन बढ़ाने बालको मेडिकल सेंटर पहुंचे पंजाबी पॉप सिंगर सुखबीर सिंह

रायपुर, 9 अगस्त। शनिवार शाम, पंजाबी पॉप गायक सुखबीर सिंह नया रायपुर में स्थित कैंसर अस्पताल, बालको मेडिकल सेंटर में मरीजों से मिलने पहुचे। पॉप सिंगर शनिवार शाम रायपुर के ललित महल में जश्न ए जिंदगी कंसर्ट के लिए उपस्थित थे और इसी दौरान उन्होंने बालको मेडिकल सेंटर का दौरा लिया।

बालको मेडिकल सेंटर के चीफ़ ऑफ मेडिकल सर्विसेज, डॉक्टर जयेश शर्मा एवं टीम ने उनका स्वागत किया एवं वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन के प्रथम उपक्रम, बालको मेडिकल सेंटर, के कैंसर मुक्त समाज के निर्माण के विजऩ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सुखबीर जी को अस्पताल में एक ही छत के नीचे कैंसर से लडऩे के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से अवगत कराया।

गायक सुखबीर सिंह ने सभी कैंसर मरीजों से बातचीत की एवं उन्हें उपहार भैंट कर प्रोत्साहित किया। उनके आगमन से सभी स्टाफ एवं रोगियों में एक उत्साह का माहौल था। सुखबीर सिंह ने अस्पताल प्रबंधन को जनता के लिए इतना आधुनिक कैंसर अस्पताल बनाने के लिए सराहा एवं कैंसर के मरीजों के लिए बनाए गए अत्याधुनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट की जमकर तारीफ़ की।

उन्होंने कहा कि वे यह देख कर बहुत खुश है की मध्य भारत के लोगों के लिए भी महानगरों जैसी अत्याधुनिक कैंसर उपचार सुविधा उपलब्ध है। जश्न ए जिंदगी कंसर्ट में बालको मेडीकल सेंटर की मेडीकल डायरेक्टर, एवं विश्व विख्यात मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट, डॉक्टर भावना सिरोही ने सभी उपस्थित लोगों को विभिन्न कैंसरों के लक्षणों के बारे में बताया एवं सभी को जागरूक रहने एवं समयोचित इलाज के महत्त्व के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि यदि कैंसर को प्राथमिक स्टेज पर ही पकड़ लिया जाए तथा उसका उचित इलाज किया जाए तो कैंसर को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। इस मौके पर शो में कैंसर सर्वाइवर्स को उनकी हिम्मत और जीने के जज्बे के लिए सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news