राष्ट्रीय

रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने केंद्रीकृत डिजिटल मुद्रा का प्रस्ताव रखा
09-Aug-2022 2:41 PM
रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने केंद्रीकृत डिजिटल मुद्रा का प्रस्ताव रखा

 कैनबरा, 9 अगस्त | रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया (आरबीए) ने घोषणा की है कि उसने संघीय समर्थित डिजिटल मुद्रा के संभावित उपयोग का पता लगाने के लिए एक परियोजना शुरू की है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आरबीए ने कहा कि डिजिटल फाइनेंस कोऑपरेटिव रिसर्च सेंटर (डीएफसीआरसी) के सहयोग से, यह सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) का एक साल तक सीमित पैमाने पर ट्रायल चलाएगा।


आरबीए ने कहा, "बैंक और डीएफसीआरसी सीबीडीसी के संभावित लाभों में अंतर्²ष्टि प्रदान करने की उनकी क्षमता के आधार पर पायलट में भाग लेने के लिए विभिन्न उपयोग के मामलों की एक श्रृंखला का चयन करेंगे।"

डीएफसीआरसी के सीईओ एंड्रियास फुरचे ने कहा कि डिजिटल मुद्रा के लिए तकनीक पहले से मौजूद है, बल्कि यह परियोजना यह समझने के बारे में है कि सीबीडीसी ऑस्ट्रेलिया की मदद कैसे कर सकता है।

उन्होंने कहा, "अब प्रमुख शोध प्रश्न हैं कि सीबीडीसी किन आर्थिक लाभों को सक्षम कर सकता है और उन लाभों को अधिकतम करने के लिए इसे कैसे डिजाइन किया जा सकता है।"

बिटकॉइन और एथेरियम जैसी पारंपरिक डिजिटल मुद्राओं के विपरीत, सीबीडीसी को सरकार द्वारा स्थिर और विनियमित किया जाएगा। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news