राष्ट्रीय

नीतीश ने 8वीं बार ली बिहार के सीएम पद की शपथ, तेजस्वी फिर बने डिप्टी सीएम
10-Aug-2022 4:33 PM
नीतीश ने 8वीं बार ली बिहार के सीएम पद की शपथ, तेजस्वी फिर बने डिप्टी सीएम

 पटना, 10 अगस्त | भाजपा से अलग होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल और अन्य विपक्षी दलों के साथ नए महागठबंधन की घोषणा के एक दिन बाद नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम की शपथ ली।


यहां राजभवन के राजेंद्र मंडपम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जहां दोनों नेताओं ने शपथ ली।

तेजस्वी यादव ने शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव को गर्मजोशी से बधाई दी।

राजभवन जाने से पहले नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से फोन पर बात की।

शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "2020 के विधानसभा चुनाव के बाद मैं बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था। भाजपा के साथ जाने के बाद हमारी पार्टी को नुकसान हुआ। पिछले दो महीनों में स्थिति और भी खराब हो गई।"

कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव और जदयू और राजद के अन्य नेता मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद राबड़ी देवी ने कहा, "नई सरकार राज्य और देश के निर्माण में फायदेमंद होगी।"

राजद के पिछले कार्यकाल में की गई गलतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आम लोगों के हित में अच्छा काम करेगी। राबड़ी देवी ने कहा, "भगवान के आशीर्वाद और मीडिया ने अतीत में जिस तरह से इन सभी चीजों को पेश किया, उसके कारण हम सत्ता में आए। हम बिहार के प्रत्येक व्यक्ति, मीडियाकर्मियों और सभी को धन्यवाद देते हैं।"

तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार युवाओं के लिए काम करेगी।

नीतीश कुमार मार्च 2000, नवंबर 2005, नवंबर 2010, फरवरी 2015, नवंबर 2015, जुलाई 2017, नवंबर 2020 और 10 अगस्त, 2022 को बिहार के मुख्यमंत्री बनकर एतिहास रच चुके हैं।

वहीं तेजस्वी यादव ने नवंबर 2015 में और अब 10 अगस्त 2022 को बिहार के डिप्टी सीएम की शपथ ली। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news