अंतरराष्ट्रीय

सैमसंग के वारिस को दक्षिण कोरियाई सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में क्यों दी माफ़ी
12-Aug-2022 1:47 PM
सैमसंग के वारिस को दक्षिण कोरियाई सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में क्यों दी माफ़ी

सैमसंग के उत्तराधिकारी और साल 2017 में रिश्वतखोरी और गबन के आरोप में दोषी करार दिए गए ली जे योंग को दक्षिण कोरियाई सरकार ने माफ़ी दे दी है. ली जे-योंग को विशेष राष्ट्रपति क्षमादान के तहत ये माफ़ी दी गई है.

दक्षिण कोरिया के सबसे शक्तिशाली सफ़ेदपोश अपराधियों में से एक जे-योंग को पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे को रिश्वत देने के आरोप में दो बार जेल हुई थी.

सैमसंग के प्रमुख ने दो कंपनियों के विलय को लेकर राष्ट्रपति से समर्थन मांगा था और उन्हें इसके लिए आठ मिलियन डॉलर रिश्वत की पेशकश की थी. जब ये ख़बर बाहर आई तो दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में पूर्व राष्ट्रपति के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन हुए.

नतीजा ये हुआ कि राष्ट्रपति को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी और योंग को भी जेल जाना पड़ा. अब दक्षिण कोरियाई सरकार ने उन्हें माफ़ कर दिया है.

सरकार ने ली जे-योंग को मिली माफ़ी को सही ठहराते हुए कहा कि महामारी के बाद देश के आर्थिक सुधार के लिए फ़िलहाल उनकी ज़रूरत है. देश की सबसे बड़ी कंपनी के वास्तविक नेता का वापस आना ज़रूरी है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news