कारोबार

मैक में करियर काउंसलिंग पर यूथ इम्पावरमेन्ट ट्रेनिंग सत्र
12-Aug-2022 5:02 PM
मैक में करियर काउंसलिंग पर यूथ इम्पावरमेन्ट ट्रेनिंग सत्र

रायपुर, 12 अगस्त। जेसीआई रायपुर मैक युनाइटेड ने 10 अगस्त को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) परिसर में अपने छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग विषय पर यूथ इम्पावरमेन्ट ट्रेनिंगं सत्र आयोजित किया।

करियर काउंसलिंग, एक ऐसी प्रक्रिया है, जो व्यक्तियों को उचित कैरियर विकल्पों की पहचान करने, उनका पता लगाने, उनके भविष्य के बारे में सूचित निर्णय लेने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए रणनीति विकसित करने में मदद करती है।

यह जीवन के किसी भी चरण में मददगार हो सकता है, लेकिन यह उन युवाओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो अभी अपने कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं। इसलिए छात्रों के लिए अपने वर्तमान पाठ्यक्रम या पेशे के संबंध में अपनी ताकत और कमजोरियों को समझने के लिए करियर परामर्श बहुत महत्वपूर्ण है।

इस सत्र के लिए पायलट फैकल्टी जेसीआई सेन शेखर जैन थे, जो एक अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक, प्रेरक वक्ता, एनएलपी मास्टर, कैरियर काउंसलर और एक लेखक हैं। उन्होंने बताया कि एक उज्ज्वल कैरियर के लिए संचार कौशल, सामान्य ज्ञान और अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, उन्होंने यह भी कहा कि क्रियान्वयन बहुत महत्वपूर्ण चीज है, हम जो सोचते हैं उसे लागू करना चाहिए।

 उन्होंने छात्रों की शंकाओं को सुना और उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। इस प्रशिक्षण में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण सत्र के कार्यक्रम निदेशक जेसी अभिनंदन साहू और जेसी चंदन कुमार थे।

महाविद्यालय के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एम एस मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मानित कन्वेनर जेसीआई सेन जया अरोड़ा, सम्मानित ईन्चाज् जेसी ऋषि पांडे और जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड के सभी प्रमुख सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news