कारोबार

अग्रवाल सभा रायपुर की सदस्यता सूची प्रकाशित, 28 अगस्त की आमसभा के एक हफ्ते पूर्व तक त्रुटि सुधार समय सीमा
12-Aug-2022 5:03 PM
अग्रवाल सभा रायपुर की सदस्यता सूची प्रकाशित, 28 अगस्त की आमसभा के एक हफ्ते पूर्व तक त्रुटि सुधार समय सीमा

रायपुर, 12 अगस्त। अग्रवाल सभा रायपुर के चुनाव अधिकारी डॉक्टर राजेश खेमका एवं रमेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सभा के पुराने 223 आजीवन सदस्य एवं दिनांक 10.7.2022 तक प्राप्त आवेदन के आधार पर सदस्यता सूची  को तैयार कर उसका प्रकाशन दिनांक 28.7. 2022 को किया जा चुका है उक्त सदस्यता /मतदाता सूची अग्रसेन भवन, जवाहर नगर, रायपुर कार्यालय में निरीक्षणार्थ रखी गई है।

सदस्य अवलोकन पश्चात किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार हेतु लिखित आवेदन दे सकते है।उक्त आवेदन चुनाव हेतु निर्धारित आम सभा दिनांक 28.8 .2022 से सात दिवस पूर्व  प्रतिदिन 11:00 से 4:00 तक कार्यालय में प्रस्तुत कर पावती प्राप्त कर लेवे। जिसके निराकरण पश्चात अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन तत्काल किया जाएगा                               

अग्रवाल सभा रायपुर की आमसभा 28 अगस्त 2022 दिन रविवार सुबह 11:00 बजे अग्रसेन धाम रायपुर में होना है आम सभा में आगामी समय के लिए सर्वसम्मति से या बहुमत के आधार पर नए नेतृत्व का चयन होगा इस हेतु सर्वसम्मति या बहुमत के आधार पर नेतृत्व का चयन नहीं हो पाने की स्थिति में आगामी तिथि में चुनाव होगा। 

इसमें मेंबर हेतु पूर्व में 10 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया था जिसमें कुल फार्म 2750 परिवारों के सदस्यता हेतु प्राप्त हुए जिसमें कुल सदस्य 11000  से अधिक हो रहे हैं पूर्व में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें चुनाव अधिकारी के रुप में डॉक्टर राजेश खेमका एवं सहायक चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र अग्रवाल को चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई।

चुनाव अधिकारी द्वय अग्रवाल सभा का चुनाव संविधान सम्मत तरीके से संपन्न कराएंगे दिनांक 28 अगस्त 2022 के आम सभा में 10 जुलाई 2022 तक बने सदस्य  एवं पूर्व के आजीवन सदस्य  ही भाग ले सकते है  इसमें अध्यक्ष का चयन होना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news