अंतरराष्ट्रीय

फ्रांस कर रहा लू की तीसरी लहर का सामना, तापमान 38-41 डिग्री तक पहुंचा
13-Aug-2022 12:04 PM
फ्रांस कर रहा लू की तीसरी लहर का सामना, तापमान 38-41 डिग्री तक पहुंचा

 पेरिस, 13 अगस्त | फ्रांस में भीषण गर्मी का कहर जारी है। लू की तीसरी लहर में तापमान 38-41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने देश की राष्ट्रीय मौसम सेवा मेटियो-फ्रांस के हवाले से कहा, "गर्मी की लहर जो 31 जुलाई से शुरू हुई थी और मुख्य रूप से सप्ताह की शुरुआत तक भूमध्यसागरीय क्षेत्रों से संबंधित थी, अब दक्षिण-पश्चिम और अटलांटिक तट तक फैल गई है।"


देश में जुलाई में बारिश कम हुई है। अगस्त में बारिश के आसार भी बेहद कम है।

मेटियो-फ्रांस ने चेतावनी दी है कि तापमान के बढ़ने से मिट्टी की नमी पर बुरा असर पड़ रहा है, जिससे देश सूखे को और बढ़ सकता है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news