सामान्य ज्ञान

बी एम डब्ल्यू
13-Aug-2022 12:10 PM
बी एम डब्ल्यू

दुनिया भर में शानदार कारें और मोटरसाइकल बनाने वाली कंपनी बी एम डब्ल्यू का पूरा नाम बवेरियन मोटर वक्र्स था और यह पहले सिर्फ इंजिन बनाती थी। 13 अगस्त 1918 के दिन यह कंपनी पब्लिक कंपनी बनी। राप मोटोरेनवर्के को फिर से गठित करने के बाद बीएमडब्ल्यू एक नई कंपनी बनी। पहला विश्व युद्ध खत्म होने के बाद कंपनी के हवाई जहाज इंजिन बनाने पर रोक लगा दी गई। फिर 1923 में इस कंपनी ने मोटरसाइकिल बनाना शुरू किया। 1928-29 में फिर कारों का बनना शुरू हुआ। बीएमडब्ल्यू की सबसे पहली सफल और सडक़ पर चलाई गई कार डिक्सी थी। इसे लाइसेंस बर्मिंघम की कंपनी ऑस्टिन मोटर ने दिया था। इस डिजाइन को बनाने के लिए बीएमडब्ल्यू ने दो डिजाइनरों को बुलाया, माक्स फ्रिट्ज और गॉटहिल्फ डुर्रेनवैष्टर। 

1998 में बीएमडब्ल्यू ने रोल्स रॉयस खरीद ली। बीएमडब्ल्यू का पहला बढिय़ा इंजिन हवाई जहाज का था। इला इनलाइन सिक्स लिक्विड कूल इंजिन 1918 में बनाया गया था और ऊंचाई पर उडऩे के लिए इसे बहुत अच्छा माना जाता था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news