कारोबार

रोमांचक मुक्केबाज़ी के पूर्व विजेंदर और एलियासु ने जतायी अपनी - अपनी खूबियाँ, लिया एक - दूसरे को हराने का प्रण
14-Aug-2022 5:42 PM
रोमांचक मुक्केबाज़ी के पूर्व विजेंदर और एलियासु ने जतायी अपनी - अपनी खूबियाँ, लिया एक - दूसरे को हराने का प्रण
17 को इंडोर स्टेडीयम में जंगल-रम्बल नॉक आउट स्पर्धा
 
'विजेंदर के संन्यास लेने का समय' - एलियासु
 
'मेरे मुक्केबाजी करियर में नए युग की ओर कदम' - विजेंदर
 
रायपुर, 14 अगस्त। अपने पिछले आठ मुक़ाबले नाकआउट से जितने वाले इलियासु सुले, 17 अगस्त को रायपुर में होने वाले जंगल-रम्बल में विजेंदर सिंग को नाक आउट कर अपना नाम नाबाद रिकॉर्ड बुक में दर्ज करना चाहते हैं। मैंने उनके पिछले मुकाबले देखे हैं और मैं जानता हूँ कि वह सबसे अच्छा क्या करते हैं ।लेकिन मुझे चिंता नहीं है क्योंकि नॉकआउट नंबर 9 पर विजेंदर सिंह का नाम लिखा हुआ है। उनका कद मुझे परेशान नहीं करता है, मुझे पता है कि भीड़ उनके पीछे होगी ।लेकिन मुझे पता है कि उन सभी को कैसे चुप कराया जाए,घाना के प्रतिद्वंद्वी एलियासु सुले ने कहा विजेंदर सिंह, जो लगभग एक साल से अधिक समय से मैनचेस्टर में प्रशिक्षण ले रहे हैं, इन टिप्पणियों से बिल्कुल भी परेशान नहीं थे और बस अपनी तैयारियों के अंतिम चरण पर काम कर रहे हैं।
 
विजेंदर जो शांति से अपने प्रतिद्वंद्वी को देख रहे थे, उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं था, “वह भूल रहे हैं कि मैंने पहले भी ऐसे 12 मुक्केबाजों का सामना किया है, जिनके पास मुझसे कहने के लिए लगभग एक ही तरह की बातें थीं लेकिन हम सभी जानते हैं कि वे मुक़ाबले कैसे हुए थे। यह मेरे पेशेवर मुक्केबाजी करियर में एक नए युग की ओर एक कदम है।" “विजेंदर आकार में नहीं है, मैंने उसकी आखिरी लड़ाई देखी, मुझे लगता है कि यह उसके संन्यास लेने का समय है। यह लड़ाई निश्चित रूप से नॉकआउट के साथ मेरी तरफ से उनके लिए विदाई होगी," सुले ने कहा।
द जंगल  रंबल 17 अगस्त को रायपुर के बलबीर जुनेजा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।दर्शकों के लिए वूट स्पोर्ट्स  18 खेल पर मुक़ाबले का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस मुक़ाबले के टिकट बुक माय शो पर लाइव हैं। अपनी तरह के इस पहले आयोजन में मुख्य कार्यक्रम के साथ 4 अंडरकार्ड फाइट्स भी शामिल होंगी।विजेंदर सिंह का मुक़ाबला करने वाले एलियासु  सुले, घाना के पेशेवर मुक्केबाज़ हैं । एलियासु सुले ने अपने पिछले आठों मुक़ाबले, अपने प्रतिद्वंदियों को नाक आउट कर जीते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news