कारोबार

स्पोर्ट्स इंजरी, मल्टी स्पेशिलिटी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 20 से
17-Aug-2022 1:04 PM
स्पोर्ट्स इंजरी, मल्टी स्पेशिलिटी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 20 से

खिलाडिय़ों के लिए विशेष लाभदायक होगा शिविर - प्रवीण जैन

रायपुर, 17अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती और छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर ऑर्थो स्पोर्ट्स डॉ.मनु बोरा मुंबई,नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर और वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान, रायपुर के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के तत्वाधान में किया जा रहा है।

खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन बताया कि देश- विदेश के विशेषज्ञ स्पोर्ट्स इंजरी, एसीएल, आर्थोस्कोपी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, ऑर्थोपेडिक्स, फिजियो, हार्ट, शुगर एवं मल्टी स्पेशियलिटी डॉक्टर्स की टीम के साथ आयुर्वेदाचार्य, नाड़ी बैद, पंचकर्म एवं योग विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। कहा कि इस शिविर का लाभ सभी वर्गों के लोग उठा सकेंगे। प्रदेश के खिलाड़ी को खेल के दौरान छोटी मोटी चोंट लगती है। जिसका समय पर ईलाज न होने से वो गंभीर रूप ले लेता है। जिसकी वजह से उनका करियर खराब हो जाता है। यदि खिलाडय़िों को चोंट से बचने व उबरने के लिए उचित चिकित्सा एवं व्यायाम की जानकारी नियमित मिलेगी तो खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस कर सकेंगे।

यह चिकित्सा शिविर 20 से 23 अगस्त को सुबह10 से शाम 4 बजे तक सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग चौक, रायपुर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें विशेष रूप से स्पोर्ट्स इंजरी के विशेषज्ञ डॉ. मनु बोरा गुणगांव, डॉ. अखिल अग्निहोत्री फ्रंास, डॉ. शेख एम. खान मुंबई और डॉ. नवीन अग्रवाल मेरठ से विशेष रूप से 20 एवं 21 अगस्त को शिविर में शामिल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news