कारोबार

मैक में आजादी का अमृत महोत्सव
17-Aug-2022 1:08 PM
मैक में आजादी का अमृत महोत्सव

रायपुर, 17 अगस्त। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमेन आदरणीय राजेश अग्रवाल एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा जी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से किया गया। इसके पश्चात कॉलेज के रोवर एंड रेंजर तथा जेसीआई के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. किरणमयी नायक के द्वारा विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुए कहा गया कि युवा ही समाज को नई दिशा प्रदान करने वाले हैं, युवाओं को यह मुकाम कड़ी मेहनत से ही प्राप्त हो सकता है।

कॉलेज के चेयरमेन राजेश  अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश भक्ति भीतर से महसूस होनी चाहिए। जिसे अपने देश  पर अभिमान है वही सच्चा देश भक्त है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा जी ने विद्यार्थियों को 75वीं वर्र्षगांठ की बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम के अगले क्रम में मैक बैंड के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।

 संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश  अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news