अंतरराष्ट्रीय

लंदन में यात्रियों को होगी परेशानी, हजारों कर्मचारी हड़ताल पर
18-Aug-2022 11:52 AM
लंदन में यात्रियों को होगी परेशानी, हजारों कर्मचारी हड़ताल पर

 लंदन, 18 अगस्त (आईएएनएस)| रेल, मेट्रो और बस यात्रियों को गुरुवार से लंदन में यात्रा के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यहां हजारों कर्मचारी वेतन, नौकरी और शर्तों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। डीपीए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नेटवर्क रेल, ट्रेन कंपनियां, लंदन अंडरग्राउंड मेट्रो और यूके की राजधानी में बसें अगले कुछ दिनों में हड़ताल की चपेट में आ जाएंगी, जिससे श्रमिकों, छुट्टियों और कार्यक्रमों में जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।


हड़ताल में यहां के कई संगठन शामिल हो रहे हैं। यह हड़ताल सप्ताह भर सेवाओं को प्रभावित करेगी।

गुरुवार को, नेटवर्क रेल (एनआर) में आरएमटी सदस्य और 14 ट्रेन ऑपरेटर, सात कंपनियों के टीएसएसए सदस्य और एनआर में यूनाइट के सदस्य हड़ताल करेंगे।

इसका असर शुक्रवार सुबह रेल सेवाओं पर पड़ेगा। साथ ही शुक्रवार को लंदन अंडरग्राउंड पर आरएमटी और यूनाइट के सदस्य काम नहीं करेंगे।

आरएमटी के महासचिव मिक लिंच ने कहा कि, "उनकी यूनियन के सदस्य अपनी पेंशन की रक्षा, अच्छी वेतन वृद्धि, नौकरी की सुरक्षा और काम करने की अच्छी परिस्थितियों के लिए पहले से कहीं अधिक ²ढ़ हैं।"

"आरएमटी सरकार से बातचीत करना जारी रखेगा लेकिन हम अपने सदस्यों के लिए धोखा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

उन्होंने कहा, "सरकार को इन विवादों में उनके हस्तक्षेप को रोकने की जरूरत है ताकि नियोक्ता हमारे साथ बातचीत के जरिए समझौता कर सकें।" (आईएएनएस)|
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news