ताजा खबर

जन्माष्टमी पर प्रदेश में पहली बार शुष्क दिवस, कृष्ण कुंज लोकार्पण भी
18-Aug-2022 3:56 PM
जन्माष्टमी पर प्रदेश में पहली बार शुष्क दिवस, कृष्ण कुंज लोकार्पण भी

शराब, मांस की दूकानें बंद रहेंगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अगस्त।
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद जन्माष्टमी के मौके पर शुक्रवार को पहली बार शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस कड़ी में न सिर्फ देशी -विदेशी शराब दूकानें बंद रहेंगी, बल्कि होटल बार, और रेस्टोरेंट भी नहीं खुलेंगे।  यही नहीं, मांस दूकानें भी बंद रहेंगी। सीएम भूपेश बघेल कल नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज का लोकार्पण करेंगे।

प्रदेश के डेढ़ सौ से अधिक कृष्णकुंज का निर्माण किया गया है। नगरीय निकायों में एक एकड़ से अधिक जमीन पर फैंसिंग कर धार्मिक महत्व के वृक्षों का रोपण किया जा रहा है। इसके लिए कदम, गंगा इमली, पीपल, बरगद, नीम जैसे 12 प्रकार के वृक्ष चिन्हित किए गए हैं। रायपुर में तेलीबांधा थाना के सामने कृष्णकुंज बनाया गया है। सीएम जन्माष्टमी के मौके पर ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे।

पहली बार जन्माष्टमी के मौके पर पूरे छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शराब दूकानें-बार, और मांस की दूकानें बंद रहेगी। राज्य शासन के आदेश में कहा गया है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नगरीय निकायों की सीमा में स्थित पशुवध गृह एवं मांस बिक्री दुकाने बंद रहेगी। शुष्क दिवस में प्रदेश के जिलों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल बार, क्लब आदि बंद रखे जाएंगे। जिला, संभाग और राज्य स्तरीय उडऩदस्तों द्वारा अवैध मदिरा के परिवहन, और विक्रय की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
-

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news