ताजा खबर

बिलकिस बानो मामले में दोषियों की रिहाई पर चिदंबरम का बड़ा दावा, राहुल गांधी ने भी खोला मोर्चा
18-Aug-2022 4:16 PM
बिलकिस बानो मामले में दोषियों की रिहाई पर चिदंबरम का बड़ा दावा, राहुल गांधी ने भी खोला मोर्चा

नई दिल्ली, 18 अगस्त । गुजरात के दो दशक से भी पुराने बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों की रिहाई पर कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी पर हमले कर रही है.

इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने दावा किया है कि जिस समीक्षा समिति ने 11 दोषियों की रिहाई का फ़ैसला सर्वसम्मति से लिया, उसमें दो बीजेपी विधायक भी शामिल थे.

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि पैनल में एक सदस्य गोधरा ट्रेन कांड में सरकारी पक्ष का मुख्य गवाह भी है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा है दोषियों की रिहाई पर मुहर लगाने वाली विशेषज्ञ समिति की निष्पक्षता पर सवाल करते हुए बताया है कि इसमें बीजेपी विधायक सीके रावल और सुमन चौहान भी शामिल थे.

इसके अतिरिक्त गोधरा कांड के सरकारी गवाह मुरली मूलचंदानी भी इस समिति का हिस्सा थे.

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कुछ पुराने मामलों का ज़िक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि उन्नाव रेप केस में बीजेपी विधायक को बचाने का काम, कठुआ रेप केस में बलात्कारियों के समर्थन में रैली, हाथरस कांड में बलात्कारियों के पक्ष में सरकार और गुजरात में बलात्कारियों की रिहाई और सम्मान.

राहुल गांधी ने कहा है कि अपराधियों का समर्थन महिलाओं के प्रति भाजपा की ओछी मानसिकता को दर्शाता है.

साल 2002 में हुए गुजरात दंगों के दौरान अहमदाबाद के पास रनधिकपुर गाँव में एक भीड़ ने पांच महीने की गर्भवती बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया था.

उनकी तीन साल की बेटी सालेहा की भी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इसी आरोप में सज़ा काट रहे 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने 15 अगस्त के दिन जेल से रिहा कर दिया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news