ताजा खबर

गेट पार कर लबालब बांध का नजारा देखने जबरन घुसी भीड़ पर लाठी चार्ज
18-Aug-2022 4:41 PM
गेट पार कर लबालब बांध का नजारा देखने जबरन घुसी भीड़ पर लाठी चार्ज

  इसी जगह पर एयर फोर्स को बुलाकर किया गया था 2 साल पहले रेस्क्यू   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 अगस्त।
लबालब भरे खूंटाघाट बांध के वेस्ट वियर मे इतनी भीड़ जमा हो गई कि पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। 2 साल पहले इसी जगह से कूदे एक युवक को एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया था।
रतनपुर के समीप स्थित खूंटाघाट बांध एक पिकनिक स्पॉट है जहां 15 अगस्त को बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। पिछले एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश के कारण खुटाघाट बांध ऊपर तक भरा हुआ है और वेस्ट वियर से लगातार अतिरिक्त पानी निकल रहा है। सुरक्षा के लिहाज से जल संसाधन विभाग ने दोनों छोर के गेट पर ताले लगा दिए थे और भीतर जाने के बचे रास्ते को कटीली झाडिय़ों से भी बंद कर दिया था। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग झाडिय़ों को हटाकर वेस्ट वियर में पहुंच गए। वहां पर मौजूद चौकीदार और सिंचाई विभाग के सब इंजीनियर की चेतावनी की परवाह नहीं करते हुए लोग वेस्ट वियर के ऊपर घुस गए। इसे देखते हुए रतनपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंच कर माइक के जरिए सभी को बाहर निकलने के लिए चेतावनी दी, लेकिन कुछ लोगों के अलावा बाकी भीड़ वही जमी रही। इसके बाद रतनपुर पुलिस के जवान भीतर घुसे और वहां बांध का नजारा ले रहे लोगों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। इसके बाद भीड़ भागते हुए बाहर निकली। इस दौरान बांध में लोगों के गिर जाने का भी खतरा पैदा हो गया था।

एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित झा ने कहा कि गेट पर ताला लगा था और उसके अगल बगल में कटीली झाडिय़ां लगाई गई थी। बावजूद भी लोग भीतर घुस गए थे। उनकी जान को खतरा था इसलिए पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। यह खबर आज इसलिए सामने आई कि कुछ लोग पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 2 साल पहले 16 अगस्त 2020 को चार युवक नहाने के लिए बांध में इसी जगह पर कूद गए थे। इनमें से एक युवक तेज बहाव में फंस गया। किसी तरह से वह एक झाड़ी को पकडक़र ऊपर बैठ गया। वह 16 घंटे तक फंसा रहा। निकालने के तमाम प्रयास विफल होने पर वायु सेना की टीम हेलीकॉप्टर लेकर पहुंची थी और उसे एअरलिफ्ट करके निकाला गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news