अंतरराष्ट्रीय

सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले ने बताया- द सैटेनिक वर्सेज़ के सिर्फ़ दो पन्ने ही पढ़े थे
18-Aug-2022 6:14 PM
सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले ने बताया- द सैटेनिक वर्सेज़ के सिर्फ़ दो पन्ने ही पढ़े थे

सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले युवक ने उनकी विवादित किताब द सैटेनिक वर्सेज़ के सिर्फ़ दो ही पन्ने पढ़े थे.

सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले शख़्स का नाम हादी मतर है और उनकी उम्र 24 साल है. सलमान रुश्दी पर हमला होने के तुरंत बाद ही लोगों ने उन्हें घेर लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था.

फिलहाल वह जेल में बंद हैं. जेल से ही उन्होंने न्यू यॉर्क पोस्ट को एक इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू में उन्होंने कई बातें बताई हैं. हादी ने बताया कि सलमान एक ऐसे शख़्स हैं, जिन्होंने इस्लाम पर हमला किया था.

हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उनका ये हमला साल 1980 में ईरान के जारी फ़तवे से प्रेरित था.

फ़िलहाल वह न्यू यॉर्क चाउताक्यूआ काउंटी जेल में बंद हैं.

सलमान रुश्दी की यह विवादित किताब (द सैटेनिक वर्सेज़) साल 1988 में प्रकाशित हुई थी. इस किताब के प्रति मुसलमान समुदाय ने ख़ासा नाराज़गी ज़ाहिर की थी. मुसलमान समुदाय ने इस किताब की बातों का ईशनिंदा बताया था.

मतर ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि उन्होंने इस विवादित किताब के महज़ दो पन्ने ही पढ़े हैं.

उन्होंने बताया, “मैं अयातुल्लाह की इज़्ज़त करता हूं. मैं मानता हूँ कि वह एक महान शख़्स हैं. फ़िलहाल तो उनके बारे में मैं बस यही कह सकता हूँ.”

मतर ने अख़बार को यह भी बताया कि वह यह काफ़ी आश्चर्यचकित हो गए थे कि हमले के बाद भी सलमान रुश्दी ज़िंदा हैं.

उन्होंने कहा, “मुझे वो पसंद नहीं हैं. मुझे नहीं लगता है कि वो कोई बहुत अच्छे इंसान हैं. मैं उन्हें कोई ख़ास पसंद नहीं करता हूँ. वह एक ऐसे शख़्स हैं जिन्होंने इस्लाम पर हमला किया, उन्होंने उनके विश्वास पर हमला किया.”

इससे पहले उनकी माँ ने कहा था कि वह अपने बेटे को उसके इस व्यवहार के लिए उन्हें बेदख़ल कर चुकी हैं. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news