ताजा खबर

नीतीश कुमार सात जन्म में भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएँगे: आरसीपी सिंह
18-Aug-2022 6:18 PM
नीतीश कुमार सात जन्म में भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएँगे: आरसीपी सिंह

RCP SINGH

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षऔर हाल तक केंद्रीय मंत्री रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह यानी आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर फिर निशाना साधा है.

न्यूज़ चैनल आज तक से बातचीत में उन्होंने बिहार में नई सरकार बनने पर कहा- देखिए, बिहार में जो बदलाव हुआ है वो मेरी वजह से नहीं है. बिहार की जनता ने साल 2020 में एनडीए को स्पष्ट जनादेश दिया था और बिहार की जनता ने एनडीए गठबंधन को यह ताक़त दी थी कि उनकी भलाई के लिए काम किया जाए. लेकिन इन सबकी नीयत बदल गई.

आरसीपी सिंह ने आगे कहा, “साल 2020 के पूरे के पूरे जनादेश का ही हरण कर लिया गया और आप दूसरी जगह जाकर बैठ गए और आप मुझे दोष दे रहे हैं. अगर 2020 में ही आपको लग रहा था कि बहुत ही बड़ा भीतरघात हुआ है, कोई साज़िश हुई है तो यही संख्या उस समय भी थी, उसी समय आप ये क़दम उठा लिए होते.”

आरसीपी सिंह ने ख़ुद का बचाव करते हुए कहा कि ये बेबुनियाद बाते हैं.

उन्होंने कहा, “ये बेबुनियाद बातें हैं और इस प्रकार के आरोप में कोई दम नहीं है. इन लोगों ने पहले से ही मन बना लिया था कि हम लोगों को अपना पाला बदलना है.”

लेकिन पाला बदलने के पीछे कारण क्या है?

इस सवाल के जवाब में आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं इस बात को कई बार बोल चुका हूं.

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री बनने के लिए 545 सीटों में कम से कम 273 सीटें चाहिए. ये सीटें आएँगी कहाँ से? जिस तरह के ख़्वाब लोग देखते हैं, जिस तरह की बातें करते हैं, उसमें कोई सच्चाई नहीं है और इसी तरह वे आगे भी जनाधार का अपमान करते रहेंगे.”

आरसीपी सिंह ने एक बार फिर अपने एक पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि मैं दोबारा कहता हूँ कि वे (नीतीश कुमार) सात जन्म में भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएँगे.

अपने मंत्री बनने पर छिड़े विवाद पर स्पष्टीकरण देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि लोग बार-बार ये सवाल पूछ रह हैं लेकिन आप ख़ुद ही सोचिए.

उन्होंने कहा, “बिना उनकी अनुमति के क्या मैं मंत्री पद की शपथ ले लेता? उनकी सहमति थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष भी जानते थे लेकिन जब खुल्लमखुल्ला कोई सफ़ेद झूठ बोले तो उसमें मैं कुछ भी नहीं कर सकता.”

आरसीपी सिंह ने आगे कहा, “मेरे मंत्री बनने के बाद ही 31 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी. कहा गया कि एक व्यक्ति एक पद. मेरे पास राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी पद था तो ही तो मुझसे कहा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा दे दीजिए. अब इस आधार पर तो सवाल उनसे होना चाहिए.”

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह पर आरोप लगाया था कि वह उनकी अनुमति के बिना केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री बने थे और अपनी पार्टी को कमज़ोर करने के लिए उन्होंने बीजेपी के साथ सांठगांठ की थी.

इसके अलावा जनता दल यूनाइटेड के अंदर आरसीपी के कथित भ्रष्टाचार की ख़बर आने के बाद से ही अटकलें तेज़ हो गई थीं कि नीतीश कुमार पाला बदल सकते हैं.

पिछले दिनों बीजेपी पर कई आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार ने गठबंधन से अपने को अलग कर लिया था. अब उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर सरकार बनाई है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news