ताजा खबर

रायपुर एयरपोर्ट श्रेष्ठता में देश में दूसरा
18-Aug-2022 9:44 PM
रायपुर एयरपोर्ट श्रेष्ठता में देश में दूसरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,18 अगस्त।
2022 की दूसरी तिमाही में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल, मॉन्ट्रियल (कनाडा) द्वारा हाल ही में किए गए हवाई अड्डे सेवा गुणवत्ता सर्वेक्षण में, एस.वी.  हवाई अड्डे, रायपुर को भारत में दूसरा  श्रेष्ठ एयरपोर्ट चुना है। इसके साथ ही यह  पूर्वी क्षेत्र में पहला और दुनिया भर में 36 वां श्रेष्ठ एयरपोर्ट घोषित किया गया है।  एस.वी.  हवाई अड्डे, रायपुर को पिछली तिमाही के परिणाम से 0.15 की वृद्धि के साथ 4.95 (5 में से) का स्कोर प्राप्त हुआ।  

एएसक्यू स्कोर की गणना एसीआई से तैनात सर्वेक्षकों द्वारा यात्रियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर की जाती है। हवाई अड्डे का उच्च स्कोर और रैंकिंग हवाई अड्डे द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा की गुणवत्ता और मानकों को दर्शाता है। सर्वेक्षण में 31 पैरामीटर शामिल हैं इनमें हवाई अड्डे की सेवा के सभी पहलू शामिल हैं जैसे स्वच्छता, शिष्टाचार और सहायकता आदि शामिल हैं। हवाईअड्डा निदेशक प्रवीण कुमार जैन ने हवाई अड्डे से  यात्रा करने वाले यात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं  जारी रखने का भरोसा दिलाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news