कारोबार

साईबर अपराध रोकने रायपुर पुलिस की चेम्बर में कार्यशाला
19-Aug-2022 12:52 PM
साईबर अपराध रोकने रायपुर पुलिस की चेम्बर में कार्यशाला

आपकी सतर्कता ही सुरक्षा है-एसएसपी प्रशांत अग्रवाल

‘सुनो रायपुर अभियान का चेम्बर-व्यापारियों द्वारा पूरे प्रदेश में प्रचार-प्रसार किया जायेगा’-पारवानी

रायपुर, 19 अगस्त। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा साइबर सिक्योरिटी के प्रति व्यापारियों में जागरूकता लाने तथा लगातार बढ़ रहे साइबर क्राईम को रोकने हेतु छत्तीसगढ़ चेम्बर एवं पुलिस विभाग रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज चेम्बर भवन में ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर एवं  सिक्योरिटी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रशांत अग्रवाल उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर होंगे । मुख्य वक्ता के रूप में साइबर फॉरेंसिक एक्सपर्ट सुश्री मोनाली गुहा जी होंगी।

विशिष्ट अतिथि में श्री सुखनंदन राठौर जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर (शहर), श्री कीर्तन राठौर जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर (ग्रामीण),  श्री देव चरण पटेल जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर, श्री अभिषेक माहेश्वरी जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम रायपुर एवं श्री अविनाश मिश्रा जी सी.एस.पी. कोतवाली रायपुर उपस्थित हुए ।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि बदलते तकनीकी युग में बैंकिंग सुविधाओं का ऑनलाइन प्रयोग करते हुए हम अज्ञानतावश फर्जी वेबसाइटों के चंगुल में आकर आर्थिक नुकसान के शिकार बन जाते हैं।

 उन्होंने बताया कि कुछ सावधानियां रखने पर ऐसे नुकसानों से बचा जा सकता है । इसी तारतम्य में आज चेम्बर भवन में ये कार्यशाला आयोजित की गई है । पुलिस प्रशासन द्वारा 7 दिवसीय  सुनो रायपुर कार्यक्रम किया जा रहा है जिसे प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की आवश्यकता है । 

कार्यशाला में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि डिजिटल अपराध को केवल आप ही रोक सकते हैं जागरूक होकर। कोई अपराध होने से पहले ही उसे रोकने के उपाय करना उचित होता है। फर्जी खाते खुल जाते है और उस व्यक्ति को पता भी नही होता। अग्रवाल जी ने कहा कि पिछले कोरोना काल से सोशल मीडिया में, इंटरनेट में लोग ज्यादा समय बिताते है जिससे उनके डिजिटल अपराध के शिकार होने का खतरा बढ़ जाता है।

वर्तमान में विभिन्न तरीकों से हो रहे फ्राड के बारे में जानकारी देते हुए निम्न जानकारियां दीं जैसे:-  व्हाट्सएप में मैसेज में +92 से मैसेज आते है जिसमे लिंक होता है उसे बिना जानकारी के क्लिक ना करें, नए-नए अपलिकेशन डाउनलोड करवाए जाते हैं जिससे आपकी पूरी जानकारी उन्हें मिल जाती है।

मोबाईल में मिलने वाले लोन और लॉटरी से सम्बंधित मैसेजों से हमेशा बचें। कॉल पर  किसी भी व्यक्ति को अपनी अतिरिक्त जानकारी न देवें ।

चेम्बर द्वारा किये जा रहे लोक कल्याण कार्यों पर बधाई देते हुए अंत में अग्रवाल जी ने कहा कि फ्रॉड कभी भी किसी के साथ हो सकता है। जिसे आपकी सतर्कता से बहोत आसानी से रोका जा सकता है अन्यथा फ्रॉड होने के बाद उसे सुलझाना उतना ही कठिन है अत: हमे हमेशा सचेत रहने की आव्यश्याक्ता है।

कार्यशाला में व्यापारियों द्वारा मोबाईल खरीदने के दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पर कहा कि  निर्धारित मूल्य से यदि बहुत कम कीमत पर आपके पास कोई मोबाईल बेचने आता है तो आप  समझिये की वह फ्रॉड है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है (अभिषेक माहेश्वरी जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम रायपुर) ।

 

 

 

 

 

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news