अंतरराष्ट्रीय

फ़िनलैंड की पीएम सना मारिन को क्यों कराना पड़ा ड्रग टेस्ट
20-Aug-2022 9:34 AM
फ़िनलैंड की पीएम सना मारिन को क्यों कराना पड़ा ड्रग टेस्ट

पार्टी में शराब पीकर नाचने-गाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद फ़िनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने ड्रग्स लेने के आरोपों से इनकार किया है. हालांकि 'किसी शंका को दूर करने' के लिए उनका ड्रग्स टेस्ट किया गया है.

सना मारिन जब से ​देश की प्रधानमंत्री बनी हैं, तब से पार्टी करने के प्रति उनके लगाव के लिए अक्सर उनकी आलोचना होती रही है.

संगीत समारोहों में शामिल होने की उनकी तस्वीरें कई बार सामने आई हैं. ताज़ा वायरल हुए वीडियो में भी वे फ़िनलैंड की एक पॉपस्टार के साथ नाच रही थीं.

हालांकि कई लोग इसके लिए उनकी सराहना भी करते रहे हैं. जर्मन की समाचार संस्था बिल्ड ने उन्हें पूरे विश्व की 'सबसे कूल' प्रधानमंत्री बताया था.

सना मारिन के कार्यकाल के दौरान फ़िनलैंड को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. सबसे पहले तो कोरोना महामारी के चलते देश को काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं, वहीं यूक्रेन पर रूस के हमले से ​भी फ़िनलैंड की चुनौतियां बढ़ी हैं.

अभी 36 साल की सना मारिन क़रीब ढाई साल पहले जब फ़िनलैंड की प्रधानमंत्री बनी थीं, तब वे पूरी दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री थीं. देश के राजनीतिक इतिहास में तो वे पीएम बनने वाली अब तक की सबसे युवा शख़्स हैं.

देश की सत्ता को अपने हाथों में लेने के लिए मारिन ने सेंटर और लेफ्ट विचारधारा वाली पार्टियों के बीच महत्वपूर्ण गठबंधन किया था. इस गठबंधन में चार और महिला नेता शामिल हैं, जिसमें से केवल एक की ही उम्र 35 साल से ज़्यादा है.

कौन हैं सना मारिन?

सना मारिन आम परिवार से आती हैं. उनके ​माता पिता तब ही अलग हो गए थे जब मारिन बहुत छोटी थीं. अलग होने के बाद उनकी मां ने अकेले इनकी परवरिश की है. ऐसे में इन्हें बचपन में आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.

सना मारिन हाईस्कूल पास कर यूनिवर्सिटी जाने वाली अपने परिवार की पहली व्यक्ति रही हैं.

उन्होंने महज़ 20 साल की उम्र में राजनीति में क़दम रखा. उसके दो साल बाद ही काउंसलर के चुनाव में उन्होंने अपनी क़िस्मत आज़माई. हालांकि वे हार गई थीं. हालांकि इसके 5 साल बाद वे न केवल काउंसलर बनीं बल्कि सभी काउंसलरों का नेतृत्व भी किया.

एक ब्लॉग में उन्होंने बताया था कि वे जब 15 साल की थीं, तब एक बेकरी में उन्होंने नौकरी की. बाद में उन्होंने मैगज़ीन बांटने का काम भी किया था.

उन्होंने यह भी बताया था कि उनकी मां किसी महिला के साथ रिश्ते में थीं, इसलिए उन्हें तानों का सामना भी करना पड़ा. वे बताती हैं कि उनकी मां हमेशा यक़ीन दिलाती रहीं कि वे जो भी बनना चाहें बन सकती हैं. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news