अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन के पूर्व मंत्री माइकल गोव ने प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुनक का समर्थन किया
20-Aug-2022 8:15 PM
ब्रिटेन के पूर्व मंत्री माइकल गोव ने प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुनक का समर्थन किया

(अदिति खन्ना)

लंदन, 20 अगस्त। कंजर्वेटिव पार्टी के एक वरिष्ठ सांसद एवं पूर्व मंत्री ने ‘टोरी’ नेता के तौर पर बोरिस जॉनसन का स्थान लेने के लिए ऋषि सुनक का शनिवार को समर्थन करते हुए कहा कि पूर्व वित्त मंत्री (सुनक) में इस शीर्ष पद के लिए आवश्यक सभी चीजें है।

जॉनसन द्वारा नाटकीय ढंग से मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिये गये माइकल गोव ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ में आगे चल रहीं विदेश मंत्री लिज ट्रस की करों में कटौती की योजना को सच्चाई से कोसों दूर बताया है।

उन्होंने कहा कि नेतृत्व की प्रतिस्पर्धा में सुनक ही एक व्यक्ति हैं जो सही तर्क दे रहे हैं और मतदाताओं से सच बोल रहे हैं।

गोव ने ‘द टाइम्स’ समाचार पत्र से कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि इस पद के लिए क्या जरूरी है। और ऋषि में वे चीजें हैं।’’

वरिष्ठ टोरी नेता ने कहा, ‘‘इससे भी कहीं अधिक महत्वपूर्ण यह है कि अगली सरकार अपनी केंद्रीय आर्थिक योजना में क्या अपनाएगी। और यहां मैं इसे लेकर बहुत चिंतित हूं कि कई लोगों द्वारा नेतृत्व पर बहस सच्चाई से कोसों दूर रही है। जीवन-यापन पर आने वाली लागत के प्रश्न को करों में कटौती के जरिए खारिज नहीं किया जा सकता। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि ऋषि ने सही तर्क दिए हैं। उन्होंने केंद्रीय आर्थिक प्रश्नों पर सच कहा है। मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने, और खर्च को नियंत्रित करने तथा उधार लेना कम करने तक हम सामान्य कराधान में और कटौती नहीं कर सकते।’’

इस बीच, सुनक ने गोव के समर्थन का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘माइकल गोव के टीम में आने की खबर अच्छी है।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news