अंतरराष्ट्रीय

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ‘दिमाग़’ अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी की मॉस्को में हत्या: रिपोर्ट
21-Aug-2022 11:09 AM
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ‘दिमाग़’ अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी की मॉस्को में हत्या: रिपोर्ट

BBC

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ‘दिमाग़’ कहे जाने वाले अलेक्ज़ेंडर दुगिन की बेटी दार्या दुगिन की राजधानी माॅस्को के पास कथित तौर पर हत्या कर दी गई है.

दार्या दुगिन रूस की जानी मानी पत्रकार और कमेंटेटर थीं. उन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले का समर्थन किया था.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, दार्या दुगिन जब अपनी कार से घर जा रही थीं, तो उनकी कार में धमाका हो गया. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि क्या इस धमाके का असली लक्ष्य रूसी चिंतक अलेक्ज़ेंडर दुगिन थे या नहीं.

दुगिन रूस के प्रमुख धुर राष्ट्रवादी विचारक माने जाते हैं. उन्हें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का काफ़ी क़रीबी माना जाता है. कई लोग उन्हें ‘पुतिन का रासपुतिन’ कहते हैं.

माना जाता है कि यूक्रेन पर हमले से वे क़रीब से जुड़े हैं. वैसे सरकार में वे किसी पद पर नहीं हैं.

रूस के मीडिया संस्थान 112 के अनुसार, शनिवार की शाम को जिस कार में विस्फोट हुआ, पिता और पुत्री दोनों को उसकी कार से वापस लौटना था. हालांकि अंतिम समय में दुगिन ने अपनी बेटी से अलग जाने का फै़सला लिया.

सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम पर डाले गए एक अप्रामाणिक फुटेज में अलेक्जेंडर दुगिन सदमे में दिख रहे हैं, जबकि हादसे की जगह पर इमरजेंसी सेवा को पहुंचते हुए देखा गया.

हालांकि अभी तक बीबीसी इस फुटेज की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है. वहीं रूस के प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

इस घटना के बारे में रूस की एक न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि माॅस्को के ओडिंटसोवो ज़िले के एक हाइवे पर एक कार में आग लग गई. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news