कारोबार

क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो 2022 की जबरदस्त इंक्वायरी
21-Aug-2022 12:52 PM
क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो 2022 की जबरदस्त इंक्वायरी

मनपसंद बजट, लोकेशन, जरूरत के फ्लैट, मकान, विला, प्लॉट और ऑफिस खरीदने का मिलेगा सुनहरा अवसर

26-28 अगस्त को इंडोर स्टेडियम में

रायपुर, 21 अगस्त। प्रापर्टी लेने के सबसे अच्छे अवसर पर क्रेडाई छत्तीसगढ़ की ओर से प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो 2022 की तारीख 26 से 28 अगस्त जैसे ही घोषित हुई है, बिल्डर्स-डेवलपर्स में ही नहीं बल्कि प्रापर्टी बायर्स में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।

क्रेडाई है तो भरोसा है..इस भरोसे पर ही वे खरीदी करने तैयार हैं। अभी से काफी इंक्वायरी आने शुरू हो गए हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को इस प्रापर्टी एक्सपो का किस बेसब्री से इंतजार था।

इसलिए कि रेसिडेंशियल हो या कमर्शियल एक ही जगह पर उन्हे चयन का अवसर सारे विकल्प के साथ मिलेंगे क्योकि हर क्षेत्र में प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे बिल्डर्स के स्टाल यहां उपलब्ध रहेंगे। खास बात यह भी है कि यदि प्रापर्टी पसंद आ गई है तो बायर्स को साइट विजिट भी कराया जायेगा। यदि बायर्स को कुछ आर्थिक दिक्कत आ गई तो फाइनेंस के लिए बैंक के स्टाल भी एक्सपो में रहेंगे। कह सकते हैं सबके लिए सब कुछ एक्सपो में मिलेगा।

क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री मृणाल गोलछा, सचिव एवं प्रोग्राम चेयरमेन श्री संजय रहेजा एवं उपाध्यक्ष पंकज लाहोटी ने बताया कि प्रापर्टी एक्सपो का आयोजन क्रेडाई पूरी तैयारी के साथ कर रहे हैं। निश्चित रूप से बायर्स अपनी जरूरतें इस एक्सपो में तब्दील कर सकेंगे। पिछले क्रेडाई एक्सपो का अनुभव ले चुके लोगों को इस बात की उम्मीद है कि अब कि बार और भी नए लोकेशन में, नई और बेहतर सुविधाओं के साथ प्रापर्टी खरीदने का मौका मिलेगा।

इस बार क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो तीन दिन 26 से लेकर 28 अगस्त राजधानी के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में  आयोजित किया जा रहा है। जहां पर 40 से भी अधिक बिल्डर्स हिस्सा लेंगे। हर बजट,हर लोकेशन और हर जरूरत के अनुसार फ्लैट, बंगले, मकान, विला, प्लाट व कमर्शियल ऑफिस खरीदने का अवसर मिलेगा।

स्पॉट बुकिंग पर ढेरों ऑफर्स पाने का भी अवसर मिलेगा। ऑन स्पाट बुकिंग पर काफी सारे उपहार क्रेडाई की ओर से दिए जाते हैं।। पिछले साल बंफर ड्रा में एक्टिवा दिया गया था, इस बार भी ऐसा ही कुछ रहेगा। सोने के सिक्के, होम एप्लायंसेस व अन्य उपहार दिये जायेंगे।

डेवलपर्स अपनी ओर से अलग आफर्स देते हैं। वर्तमान प्रापर्टी मार्केट के हिसाब से देखें तो खरीदी के लिए यह सबसे अच्छा समय है।  किराये के मकान में रहने वाले लोग भी ईएमआई का समायोजन कर खरीदी कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news