कारोबार

डीपीएस रायपुर में साइबर क्राइम कार्यशाला
22-Aug-2022 1:19 PM
डीपीएस रायपुर में साइबर क्राइम कार्यशाला

रायपुर, 22 अगस्त। दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर अपने छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी सचेत करने में हमेशा अग्रणी रहा है। इसी क्रम में विद्यालय में छात्रों के लिए एक साइबर क्राइम कार्यशाला का आयोजन किया गया।

साइबर क्राइम की इस कार्यशाला में विधानसभा थाना के उपनिरीक्षक श्री सिराज खान एवं उनकी टीम के सदस्यों ने एक कार्यशाला के माध्यम से साइबर अपराधों से बच्चों को परिचित कराया।

उन्होंने बताया कि किस तरह देश भर में साइबर अपराधियों का एक जाल फैला हुआ है जो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लिंक भेज कर, झूठे संदेश प्रसारित करके, लॉटरी और पैसे जीतने का लालच दिखाकर तथा इनाम जीतने की सूचनाओं के माध्यम से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं और उनके प्राइवेट डाटा के साथ-साथ उनके बैंकों से पैसे भी उड़ा रहे हैं।

 उन्होंने रायपुर पुलिस की अभिनव पहल से परिचित करवाते हुए छात्रों को साइबर अपराधों का शिकार हो जाने पर या अन्य किसी भी तरह की परेशानी होने पर टोल फ्री नंबर दिया और वेबसाइट का नाम भी बताया जिसमें छात्र या कोई भी आम नागरिक अपने साथ हुए किसी भी साइबर अपराध की शिकायत कर सकता है। इसके साथ ही श्री खान ने सभी छात्रों को कंप्यूटर और सोशल मीडिया का सही और उचित प्रयोग करने की भी सलाह दी।

इस दौरान उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए साइबर क्राइम विषय पर छात्रों की जिज्ञासाओं और समस्याओं का समाधान भी किया।  सिराज खान के साथ उनकी टीम के सदस्य विद्यालय के प्राचार्य श्री रघुनाथ मुखर्जी छात्र एवं शिक्षक इस कार्यशाला में सक्रिय रूप से उपस्थित थे। श्री मुखर्जी ने रायपुर पुलिस के इस प्रयास के लिए पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल को धन्यवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news