कारोबार

प्रथम वर्ष विद्यार्थियों के लिए मैक में इडक्शन
23-Aug-2022 2:12 PM
प्रथम वर्ष विद्यार्थियों के लिए मैक में इडक्शन

‘शिक्षा का उद्देश्य जीवन मूल्यों को विकसित करना और मैक इसके लिए प्रतिबद्ध’-राजेश अग्रवाल

रायपुर, 23 अगस्त। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में आज दिनांक 22/08/2022 को महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इण्डक्शन। श्रवनतदमल ज्वूंतके म्गबमससमदबम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी, पूर्व चेयरमेन आदरणीय श्री रमेश अग्रवाल जी विशेष रूप से उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा जी, एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। नए सत्र 2022-23 का शुभारंभ एवं सभी कक्षाएं 16 अगस्त से प्रारंभ हो गई है।

इंडक्शन (पहला कदम) कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नव प्रवेश लिए प्रथम वर्ष के छात्रों को महाविद्यालय यहाँ की कार्यशैली सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक गतिविधियों जैसे लर्नविला, रोवर-रेंजर, स्किल डेव्हलप्मेन्ट प्रोग्राम स्पोर्टस, मैक बैण्ड आदि से परिचित करवाना एवं उनकी संपूर्ण जानकारी देना है। स्कूली शिक्षा पूरी कर छात्र कॉलेज में प्रवेश लेते है।

महाविद्यालय उनके लिए अलग एवं नया माहौल रहता है, जिससे छात्र महाविद्यालय की कार्यविधि समय प्रबंधन को बेहतर ढंग से समझ सके ताकि आने वाल समय में उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े एवं छात्र यहाँ चलने वाली विभिन्न गतिविधियों का भरपूर लाभ उठा सके।

आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी अपने छात्रों को उनके महाविद्यालयीन जीवन का पहला कदम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय है जब आप अपनी जीवन गाथा स्वयं लिखने के लिए तैयार है। और मैक आपे सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के प्रतिबद्ध है।

अनुशासन, जीवन को न सिर्फ व्यवस्थित बनाता है बल्कि जीवन को सफल और आनंदमय बनाता है। अत: अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन एवं प्रबंधन बनाना जरूरी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news