कारोबार

अग्रसेन महाविद्यालय में पुलिस ने दी साइबर अपराध से बचने की जानकारी
23-Aug-2022 2:13 PM
अग्रसेन महाविद्यालय में पुलिस ने दी साइबर अपराध से बचने की जानकारी

रायपुर, 23 अगस्त। अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में आज रायपुर पुलिस ने अपने सुनो रायपुर अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने के विषय पर विस्तार से जानकारी दी।

इसमें साइबर सेल के निरीक्षक सिकंदर कुर्रे तथा प्रधान आरक्षक चिंतामणि साहू ने विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी दी।

साइबर अपराधों में नए-नए किस्म के अपराधों पर चर्चा करते हुए साइबर सेल के उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान नाईजीरियन गिरोह द्वारा डॉलर की रकम को आपके खाते में ट्रांसफर करने और मुसीबत में मदद मांगने के बहाने साइबर अपराध किये गए हैं।

उन्होंने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने के बहाने कस्टमर केयर से फोन आने या मैसेज पर भेजे गए लिंक को क्लिक करने को कहकर भी धोखेबाजों द्वारा अपराध किये जाने कि घटनाओं का जिक्र किया।

साइबर अपराध के कानूनी पहलुओं की जानकारी देते हुए कुसुमताई दाबके विधि महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ प्रीति सत्पथी ने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों का जागरूक होना ही सबसे बड़ा बचाव है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news