कारोबार

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर निरोज इस्पात ने 500 पौधे रोपे
24-Aug-2022 2:39 PM
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर निरोज इस्पात ने 500 पौधे रोपे

भिलाई, 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिन के अवसर पर निरोज़ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से मेकिंग फ़ॉर नॉक फ़ॉर गुड फाउंडेशन द्वारा भिलाई  के औद्योगिक क्षेत्र में जऱवाय, वार्ड क्रमांक 4 में मुक्तिधाम के करीब वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में भिलाई चरौदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे और निरोज़ इस्पात के डायरेक्टर श्री अनिल अग्रवाल औऱ पार्षद भूपेंद्र वर्मा समेत कई गणमान्य नागरिकों ने वृक्षारोपण करके कार्यक्रम में अपनी सहभगिता दर्ज कराई एवम कारखाना प्रबंधक के विभिन्न विभागों से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुक्तिधाम मैदान में करीब 500 पेड़ फलदार वृक्ष लगाए गए। श्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि हम लगातार भिलाई औद्योगिक क्षेत्र को हराभरा बनाने के लिए वृक्षारोपण अभियान चला रहे हैं।

लगभग सभी जगहों पर अलग-अलग प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया है आस-पास के गांव हथखोज, उम्दा, जामुन, आखरोडी, चरोदा, दादर, पथरा, में हर घर एक पौधा के तहत 10,000 पौधे लगाए जा रहे हैं

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशानुसार हर नागरिक को पर्यावरण बचाने के किये वृक्षारोपण करना चाहिए,इसलिए हमने उनके जन्मदिवस पर अधिक से अधिक लोगों को जोडक़र वृक्षारोपण अभियान को गति प्रदान की है।

श्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि निरोज़ इस्पात की तरफ से पेड़ लगाने का अभियान निरन्तर जारी रहेगा।  चरौदा के महापौर श्री निर्मल कोसरेने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी प्रदेश की संस्कृति को सहेजने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण कुंज स्थापित करके प्रदेश की जनता को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरणा दी है। हम सभी कार्यकर्ता उनके कार्य मे सहभागी बनकर प्रदेश को हराभरा बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं । वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान शामिल सभी नागरिकों जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news