अंतरराष्ट्रीय

केरल नीट इनरवियर विवाद : लड़कियों को फिर से परीक्षा में बैठने की अनुमति
27-Aug-2022 1:50 PM
केरल नीट इनरवियर विवाद : लड़कियों को फिर से परीक्षा में बैठने की अनुमति

(Photo: Wasim Sarvar/IANS)

तिरुवनंतपुरम, 27 अगस्त (आईएएनएस)| केरल के कोल्लम में नीट परीक्षा केंद्र में लड़कियों को जबरन अपने इनरवियर उतारने के लिए मजबूर किए जाने पर प्रतिक्रिया के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने प्रभावित मेडिकल उम्मीदवारों को 4 सितंबर को परीक्षा में फिर से बैठने की अनुमति देने का फैसला किया है। पिछले महीने की इस घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ था, जिसके बाद केरल पुलिस ने इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके तुरंत बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।


लड़कियों के माता-पिता ने इस 'अमानवीय कृत्य' के खिलाफ विरोध दर्ज कराया और कहा कि उनके बच्चों पर इसका मानसिक तौर पर बुरा असर पड़ा है।

इसके परिणामस्वरूप, नीट से जुड़े अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम ने इस घटना की जांच की और लड़कियों को होने वाली मानसिक पीड़ा पर एक रिपोर्ट सौंपी।

रिपोर्ट के आधार पर, अधिकारियों ने प्रभावित उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news