कारोबार

ऑल इंडिया हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी को बढिय़ा रिस्पांस
27-Aug-2022 2:54 PM
ऑल इंडिया हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी को बढिय़ा रिस्पांस

रायपुर, 27 अगस्त।  एलआईसी बिल्डिंग के सामने, सिविल लाइंस में लॉन टेनिस चर्च ग्राउंड स्थित गॉस मेमोरियल में चल रहे ऑल इंडिया हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी-सह-बिक्री को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इस आयोजन में संपूर्ण भारत से क्राफ्ट्समैन एवं विवर्स अपने हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट आइटम्स के साथ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं, जिसमें टेराकोटा, फर्नीचर, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट, किचनवेयर, साडिय़ों का विशाल संग्रह, लेडीज कुर्ती व टॉप, लेडीज एण्ड जेन्ट्स गारमेन्ट्स के अलावा और भी बहुत कुछ है.

उपरोक्त जानकारी प्रदर्शनी के संचालक मुकेश प्रजापति ने दी. उन्होने बताया कि इस आयोजन में देश के प्रमुख शहरों के हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट आइटम्स प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए रखे गये हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के भदोही के कारपेट, लखनवी चिकन सूट, ड्रेस, खादी शर्ट, बनारसी सिल्क साडिय़ां, खुर्जा क्रॉकरी, सहारनपुर फर्नीचर, मुंबई की फैंसी ज्वेलरी, राजस्थान की शानदार कलरफुल मोजड़ी (जूते व जूतियां), अचार, चूरन, सुपारी, जयपुरी बैंगल्स, बंगाल की कलकत्ता सिल्क साडिय़ां कश्मीर की पश्मीना शॉल, सूट, साड़ी।
पंजाब से पंजाबी फुलकारी, ड्राई फ्लावर, बच्चों के खिलौने, बिहार की भागलपुरी सिल्क वस्तुएं, हरियाणा की बेडशीट, चादर, टेराकोटा, सोफा कवर, पर्दे व मध्य प्रदेश से चंदेरी सूट, साडिय़ां तथा छत्तीसगढ़ की कोसा साड़ी, सूट, बेल मेटल के अलावा अन्य कई आकर्षक हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट आइटम्स प्रदर्शित किये गये हैं.आयोजन को बढिय़ा रिस्पांस मिल रहा है, इन आयटम्स की खरीदी पर 20 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है. आयोजन सीमित दिनों के लिए है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news