कारोबार

फिल्म निर्माण और अस्पताल प्रशासन पर विशेषज्ञता संग कलिंगा विश्वविद्यालय में बीए और बीवोक शुरू
28-Aug-2022 6:10 PM
फिल्म निर्माण और अस्पताल प्रशासन पर विशेषज्ञता संग कलिंगा विश्वविद्यालय में बीए और बीवोक शुरू

रायपुर, 28 अगस्त। कलिंगा विश्वविद्यालय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) के द्वारा क्च+ की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय  है। यह छत्तीसगढ़ में एकमात्र निजी विश्वविद्यालय  है, जो वर्ष 2022 के हृढ्ढक्रस्न रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट 101-150  विश्वविद्यालयों में सम्मिलित है।

पिछले आठ वर्षों से कलिंगा विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ प्रदेश में वैश्विक मापदंड के अनुरूप उच्च गुणवत्तापूर्ण, बहु-विषयक और अनुसंधानपरक शिक्षा एवं कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी केन्द्रित शिक्षा प्रदान की जाती है।

भविष्य में रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कलिंगा विश्वविद्यालय  अपने विद्यार्थियों  के लिए बदलते भारत की आवश्यकताओं के अनुरूप नये-नये पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है।

इसी कड़ी में कलिंगा विश्वविद्यालय  के द्वारा इस शैक्षणिक सत्र से ‘‘बी .ए. इन फिल्म मेकिंग और ‘‘बी. वोक (अस्पताल प्रशासन)’’ की शुरूआत की जा रही है। आज के समय में इन दोनों कार्यक्रमों की बहुत अधिक मांग  है और इनकी डिग्री प्राप्त करने के बाद रोजगार प्राप्त करने की अपार संभावना है।

विदित हो कि वर्तमान समय में फिल्म उद्योग में पारंगत लोगों की बहुत कमी है। आम आदमी के लिए फिल्म उद्योग में कैरियर बनाना अभी भी एक सपना है। इस खाई को पाटने के लिए और पुलों के निर्माण की जरूरत है।

 इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए  कलिंगा विश्वविद्यालय नीरा एडुकॉम के सहयोग से फिल्म निर्माण में स्नातक पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। कलिंगा विश्वविद्यालय  के नालेज पार्टनर नीरा एडूकॉम प्रा.लिमिटेड, जो छत्तीसगढ़ में पेशेवर फिल्म निर्माताओं का एक मंच है और जो प्रतिभाशाली फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित करता है।

 फिल्म निर्माताओं और प्राध्यापकों के संयुक्त समूह के द्वारा  इसका पाठ्यक्रम डिजाइन विकसित किया गया हैं।

ये पाठ्यक्रम वैश्विक फिल्म निर्माण परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं।उनके माध्यम से विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का कार्य करेगी।जिससे प्रतिभावान युवाओं को उच्च शिक्षा के माध्यम से विशेषज्ञ और अनुभवी विद्वानों के माध्यम से फिल्म निर्माण का गुर सिखाया जाएगा।जिससे विद्यार्थी पढाई और प्रशिक्षण के उपरांत  फिल्म उद्योग से संबंधित असीम क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने एवं स्वयं को स्थापित करने में सफल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news