कारोबार

जैसा बजट वैसी प्रापर्टी, क्रेडाई एक्सपो में किसी ने प्लाट तो किसी ने फ्लैट की बुकिंग में दिखाई रूचि
28-Aug-2022 6:21 PM
जैसा बजट वैसी प्रापर्टी, क्रेडाई एक्सपो में किसी ने प्लाट तो किसी ने फ्लैट की बुकिंग में दिखाई रूचि

बिल्डर्स दे रहे हैं ईयर आफर, गणेश चतुर्थी पर मिल रहे हैं भारी डिस्काउंट

रायपुर, 28 अगस्त। क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो के दूसरे दिन शनिवार को सभी प्रकार की प्रापर्टी की बुकिंग व साइट विजिट के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। एक्सपो में ज्यादातर ऐसे लोग आए जो वास्तविक खरीदार थे और उन्हें शहर के बेस्ट लोकेशन पर अच्छी सुविधाओं वाली प्रापर्टी लेना था।

अपने बजट के अनुरूप लोगों ने प्लाट, फ्लैट व स्वतंत्र मकान की बुकिंग व खरीदी में रूचि दिखाई। एक्सपो में पहुंचे लोग इस बात को लेकर खुशी जाहिर कर रहे थे कि उन्हे मनपंसद प्रापर्टी लेने का आसान विकल्प यहां मिल रहा है। स्टालों में पहुंचने वाले हर किसी कस्टमर को स्टाल होल्डर्स प्रोजेक्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे थे। एक्सपो में कुछ बिल्डर्स ईयर आफर के तहत स्कूटरेट से लेकर कार व कुछ गणेश चतुर्थी बंफर डिस्काउंट के साथ आकर्षक छूट भी दे रहे हैं।

एक्सपो में प्रापर्टी खरीदने के साथ घरों में लगने वाले टाइल्स, पेंट्स से लेकर पूर्णत: डेकोरेट करने की जानकारी भी स्टाल से मिल रही थी। रेरा के अध्यक्ष श्री विवेक ढांड भी आज एक्सपो पहुंचे हुए थे। क्रेडाई के पदाधिकारियों ने उनका बुके भेंटकर स्वागत किया। कल रविवार को एक्सपो का अंतिम दिन हैं।

इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में आयोजित क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो को देखकर लग रहा था कि लोगों को इसी का इंतजार था कि कैसे एक्सपो लगे और अपनी प्रापर्टी बुक करें। बढ़ते मटेरियल लागत के बीच बायर्स भी शायद ये मानकर चल  रहे थे-अभी नहीं तो कभी नहीं।

 छोटी - बड़ी सभी प्रकार के प्रापर्टी की जमकर इंक्वायरी आई। न्यू लांच प्रोजेक्ट के साथ वर्तमान में कार्य संचालित प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ले रहे थे बायर्स। कुछ ऐसे लोग पहुंचे थे जिन्होने पिछले एक्सपो में अपनी बुकिंग करायी आज उनका अपना घर हैं,वे अपने परिजनों या परिचितों के लिए प्रोजेक्ट लेने पहुंचे थे।

शहर के सभी लोकेशन के प्रोजेक्ट मौजूद होने से शहरवासियों को प्रापर्टी एक्सपो में एक ही जगह पर सभी बड़े बिल्डर्स व डेवलपर्स की योजनाएं मिलने की वजह से लोगों को प्रापर्टी खरीदने में बेहद आसानी हो रही थी। पसंद आने पर उन्होंने तत्काल स्पॉट पर बुकिंग भी करायी। एक्सपो में शहर के जाने माने 40 से अधिक बिल्डर्स अपने प्रोजेक्ट्स लेकर मौजूद हैं। छत्तीसगढ़ क्रेडाई के अध्यक्ष मृणाल गोलछा, सचिव एवं प्रोग्राम चेयरमेन संजय रहेजा, क्रेडाई के उपाध्यक्ष पंकज लाहोटी ने बताया कि क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में आने वाले लोग इसलिए खुश दिखे कि उन्हें अपनी पसंद के लिए कहीं अलग-अलग जाने की जरूरत नहीं पड़ रही बल्कि एक ही जगह पर सारे विकल्प हैं। जैसा बजट वैसी प्रापर्टी, पाकर लोग स्पाट पर ही बुकिंग करा रहे थे।

प्रापर्टी बायर्स को फाइनेंस की सुविधा प्रदान करने के लिए एसबीआई, एचडीएफसी व इंडियन बैंक जैसे बैंक के स्टॉल भी एक्सपो में लगे हुए हैं जो लोन की सारी प्रक्रिया को आसानी से समझा रहे हैं। लोन में दिक्कत इसलिए नहीं है क्योंकि क्रेडाई से संबद्ध बिल्डर्स यहां भाग ले रहे हैं और सभी की काफी अच्छी साख है। क्रेडाई है तो वैधानिक प्रोजेक्ट ही मिलेंगे। होम लोन के लिए काफी कम ब्याज दर आफर कर रहे हैं। फाइनेंशियली भी बायर्स को कोई दिक्कत नहीं आ रही थी। इस बार वे तत्काल फाइनेंस की सुविधा भी दे रहे हैं। ब्यूटीफूल होम्स कैसे हो इसका पूरा पे्रेजेंटेशन स्टाल में हैं जहां वाश, लाइट, पेंट से लेकर सोफा सेट तक कैसे डेकोरेट करें बताया जा रहा है। कुछ बिल्डर्स के स्टाल में पानी की बचत से लेकर हरियाली का थीम बेस्ट प्रापर्टी के लिए जरूरी के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

रेरा के स्टाल से ले रहे थे जानकारी-

रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथारिटी (रेरा) ने स्वंय पहली बार प्रापर्टी एक्सपो में अपना स्टाल लगाया है। प्रापर्टी से संबंधित सभी प्रकार की वैधानिक जानकारी यहां से बायर्स हासिल कर भी रहे थे। वैसे प्रापर्टी एक्सपो में शामिल सभी बिल्डर्स क्रेडाई से संबद्ध हैं मतलब वैधानिक प्रोजेक्ट की  सौ फीसदी गारंटी भी है। रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांड स्वंय भी आज स्टाल में पहुंचे थे।

एक्सपो के सहयोगी प्रायोजक

एचडीएफसी लिमिटेड, एपी होम्स बाय एशियन पेंट्स,पापुलर पेंट्स, एसबीआई, एमांजा पूल, मैजिक पेंट्स, इंडियन बैंक। रेडियो पार्टनर-माय एफ एम। आउटडोर पार्टनर-एएसए। डिजिटल पार्टनर-वाया मीडिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news