कारोबार

हमर तिरंगा के तहत बिरकोनी स्कूूल में कक्षा सजावट-गायन स्पर्धा
28-Aug-2022 7:10 PM
हमर तिरंगा के तहत बिरकोनी स्कूूल में कक्षा सजावट-गायन स्पर्धा

महासमुंद, 28 अगस्त। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा 20 से 30 अगस्त तक प्रदेश के सभी स्कूलों में हमर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोनी में गायन व कक्षा सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक प्रभारी लक्ष्मण मानिकपुरी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

गायन प्रतियोगिता में सिर्फ  देशभक्ति व स्वतंत्रता से संबंधित गीतों को सम्मिलित किया गया जिसमें कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। कक्षा सजावट प्रतियोगिता प्रत्येक कक्षा 9 वीं से 12वीं के लिए सामूहिक रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक के तौर पर ग्राम पंचायत बिरकोनी के सरपंच ताम्रध्वज निषाद, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोनी की प्राचार्य टी साहू रहे।

कार्यक्रम में व्याख्याता शैलेंद्र पटले, कन्हैया लाल साहू, करुणा चंद्राकर, सीआर अग्रवाल, लताराजन, गीता दासरवार, रंजीता दुबे, तारामती साहू, रिचा पांडेय, लक्ष्मण मानिकपुरी, सुरेश गुप्ता, मेमन चंद्राकर, सौरव साहू, सुमन साहू, मोहन नामदेव व ढालू साहू के साथ अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news